विद्यार्थियों ने अध्यापकों संग दी शहीदों को श्रद्धांजलि

गांव अरड़ाना स्थित ज्ञान भारती स्कूल में पुलवामा के शहीदों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में सभी बच्चों ने स्टाफ सदस्यों के साथ मोमबत्ती जलाकर 2 मिनट का मौन रखा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 01:51 AM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 01:51 AM (IST)
विद्यार्थियों ने अध्यापकों संग दी शहीदों को श्रद्धांजलि
विद्यार्थियों ने अध्यापकों संग दी शहीदों को श्रद्धांजलि

संवाद सहयोगी, असंध : गांव अरड़ाना स्थित ज्ञान भारती स्कूल में पुलवामा के शहीदों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में सभी बच्चों ने स्टाफ सदस्यों के साथ मोमबत्ती जलाकर 2 मिनट का मौन रखा। ¨प्रसिपल बीबी बत्तरा ने बताया कि जिस तरह से आतंकियों ने कायराना तरीके से सैनिकों पर हमला कर दिया, जिससे पूरा देश दुखी है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमेशा से ही पीछे से वार करता आया है। लेकिन अब जवाब देने का समय आ गया है। बच्चों ने शहीदों के परिजनों का धैर्य बांधते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा देश शहीदों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। इस मौके पर सियाराम शर्मा, रामकुमार राणा, जवाहर लाल शर्मा भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी