हेलमेट पहनना मजबूरी नहीं जरूरी

एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की ओर से सेक्टर-12 रेड लाइट पर अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा के नेतृत्व में ट्रैफिक नियम जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर एसपी ट्रैफिक ओमवीर सिंह ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Apr 2019 08:11 AM (IST) Updated:Thu, 04 Apr 2019 08:11 AM (IST)
हेलमेट पहनना मजबूरी नहीं जरूरी
हेलमेट पहनना मजबूरी नहीं जरूरी

जागरण संवाददाता, करनाल : एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की ओर से सेक्टर-12 रेड लाइट पर अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा के नेतृत्व में ट्रैफिक नियम जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर एसपी ट्रैफिक ओमवीर सिंह ने किया। एंटी करप्शन के सदस्यों की ओर से एसपी ओमवीर सिंह का स्वागत बुके देकर किया। सभी सदस्यों ने ट्रैफिक नियम जागरूकता अभियान के तहत रेड लाइट पर रुकने वालों एवं हेलमेट पहनकर चलने वालों को एसपी ट्रैफिक ओमवीर सिंह की ओर से तिरंगा वस्त्र पहनाकर तिरंगा सम्मान से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर एसपी ट्रैफिक ओमवीर सिंह ने कहा की एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की ओर से ट्रैफिक नियमों की जागरूकता के लिए चलाया जा रहा अभियान अति सराहनीय है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए इस से दुर्घटनाएं कम होंगी। उन्होंने कहा कि हेलमेट पहनना मजबूरी नहीं जरूरी होना चाहिए।

इस अवसर पर डॉ. अनूप जैन कहा कि हमें केवल चालान से बचने के लिए आधा अधूरा हेलमेट न पहने, बल्कि पूर्ण रूप से चेहरे को सेफ करने वाला अच्छी कंपनी का हेलमेट ही पहनना चाहिए। इस अवसर पर सुमित ललित, बलजीत सल्याण, कुणाल चानना, गुरमीत सिंह, गौरव सांगवान, स्वाति गोयल, तोषित कांबोज, हरीश चंद्र शर्मा, इला गौतम, अमरजीत सिंह, सपना राणा, आदर्श अग्रवाल, संगीता मेहता, शिव वालिया, भानू प्रताप सिंह, गुरविद्र सिंह, कुंवरजीत सिंह, प्रितपाल सिंह, जसप्रीत सिंह, विजय कांबोज, आदर्श अग्रवाल, रवि शर्मा, अश्विनी लूथरा, नरेश कांबोज, संदीप माजरा, गुरजीत सिंह, मीनू, बलजिद्र शर्मा, सतीश कुमार, कर्णजीत सिंह व खुशी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी