सालवन के राजकीय स्कूल में निशुल्क फ‌र्स्ट एड किट की वितरित

गांव सालवन स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सालवन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सालवन राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय असंध राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अरडाना में शुक्रवार को स्कूली छात्राओं को फ‌र्स्ट एड किट निशुल्क वितरित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 May 2022 12:50 AM (IST) Updated:Sun, 29 May 2022 12:50 AM (IST)
सालवन के राजकीय स्कूल में निशुल्क फ‌र्स्ट एड किट की वितरित
सालवन के राजकीय स्कूल में निशुल्क फ‌र्स्ट एड किट की वितरित

संवाद सहयोगी, असंध : गांव सालवन स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सालवन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सालवन, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय असंध, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अरडाना

में शुक्रवार को स्कूली छात्राओं को फ‌र्स्ट एड किट निशुल्क वितरित की गई। कार्यक्रम के खंड शिक्षा अधिकारी प्रगट सिंह ने छात्राओं को किट वितरण करने के बाद इसमें शामिल उपकरणों के समुचित सदुपयोग की सलाह दी। इस मौके पर सालवन स्कूल प्रिसिपल राजकुमार चौहान, रविन्द्र कुमार, अजमेर सिंह सिधु ने बताया कि सरकार की ओर से नि:शुल्क प्रदान की गई फ‌र्स्ट एड किट में बीपी मशीन, आक्सीमीटर, नेबुलाइजर मशीन, स्टैथोस्कोप, टेंपरेचर मशीन, टार्च, कैंची, बैंडेज, साबुन, डेटोल, बिटाडीन तथा काटन इत्यादि शामिल है। दूसरी ओर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय असंध में भी फ‌र्स्ट एड किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. वंदना अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि स्कूली बच्चो को फ‌र्स्ट एड किट के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इन्हें कैसे संभाल कर रखना है इत्यादि के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल पढ़ाई के मामले मे किसी भी प्रकार से प्राइवेट स्कूलों से पीछे नहीं हैं। उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाएं व सरकार द्वारा दी जा रही सुपर-100 टेबलेट आबंटन जैसी योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि स्कूल में मेडिकल, नान मेडिकल कामर्स, आर्ट हर संकाय में पढ़ाई करवाई जा रही है। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा मान की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस दौरान विद्यार्थियों को टूल किट बारे जानकारी भी प्रदान की गई।

chat bot
आपका साथी