..वो बचपन वाले हेयर क्लिप्स फिर ट्रेंड में, दे रहे अट्रेक्टिव लुक

युवतियों में देखने को मिल रहा है इसका क्रेज, ऐसे में बचपन के क्लिप बना रहे हैं ट्रेंडी ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jan 2019 07:36 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jan 2019 01:47 AM (IST)
..वो बचपन वाले हेयर क्लिप्स फिर ट्रेंड में, दे रहे अट्रेक्टिव लुक
..वो बचपन वाले हेयर क्लिप्स फिर ट्रेंड में, दे रहे अट्रेक्टिव लुक

जागरण संवाददाता, करनाल

वक्त के साथ फैशन भी बदलता है। यही बात हेयर असेसरीज पर भी लागू होती है। अजीबो-गरीब क्लिप्स, कलरफुल बीड्स और कुछ अतरंगी हेयर स्टाइल्स बनाने के दिन अब लौट रहे हैं। .वो बचपन वाले हेयर असेसरीज के दोबारा ट्रेंड में आने की खास वजह है अट्रेक्टिव लुक। जो पुराने स्टाइल को आज का ट्रेंड बना रहा है। फैशन एक्सप‌र्ट्स के अनुसार हमारे बड़े होने के साथ साथ फैशन ट्रेंड्स और स्टाइल्स में भी काफी बदलाव आते गए, लेकिन अब फिर से पुराना रिपीट होने लगा है। इसके अलावा टॉप नॉट जूड़ा, लांग हेयर का क्रेज है। बाल समेटने के साथ लुक भी बीडेड क्लिप से

बीडेड क्लिप एक ऐसी चीज है जो हर लड़की ने अपने टीन्स में ट्राई किया है। अपने बालों को पतली-पतली चोटियों में गूंथना और फिर इन्हें हर रंग के बीडेड क्लिप्स से भर देना, सभी युवतियों की इसकी कोई न कोई यादें तो जरूर हैं। वहीं इन्हीं यादों को ताजा करते हुए अब फिर से ये ट्रेंड में आ रही हैं। हेयर स्कार्फ स्टाइलिश भी और ट्रेंडी भी

फैशन एक्सप‌र्ट्स हिना धवन और सुलोचना कंचन के मुताबिक ठंड के मौसम में बालों को खुला रखना फैशन बन रहा है। छोटी लड़कियां तो बीडेड क्लिप लगा बालों को आगे से समेट लेती हैं, लेकिन युवतियां खास लुक के लिए स्कार्फ और टियारा पहनना पसंद कर रही हैं। ये स्टाइलिश भी लगता है और ट्रेंडी भी है। बच्चों की वैरायटी की ज्यादा डिमांड

कर्ण गेट और सर्राफ मार्केट स्थित हेयर असेसरीज शॉप संचालक लक्की, सुनीता अत्री, मनतोष और सरू ने बताया कि बच्चों की हेयर असेसरीज की डिमांड अभी ज्यादा है। क्योंकि बर्थ-डे पर लड़कियों की ड्रेस के साथ मै¨चग का डिजाइन फ्लावर क्लिप और मोती माला की काफी मांग है। इसके अलावा युवतियां भी पुराने ट्रेंड के लौटने से बीडेड क्लिप्स की डिमांड करने लगी है।

chat bot
आपका साथी