कनाडा और सिगापुर भेजने की आड़ में ठगे 13 लाख रुपये

कनाडा और सिगापुर भेजे जाने की आड़ में 13 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Jul 2019 09:26 AM (IST) Updated:Sun, 14 Jul 2019 06:41 AM (IST)
कनाडा और सिगापुर भेजने की आड़ में ठगे 13 लाख रुपये
कनाडा और सिगापुर भेजने की आड़ में ठगे 13 लाख रुपये

जागरण संवाददाता, करनाल : पहले कनाडा फिर सिगापुर भेजे जाने की आड़ में 13 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव दनौली वासी मेजर सिंह ने बताया कि वह पत्नी व बेटे के साथ विदेश जाना चाहता था। असंध वासी बंटी ने उसकी पहचान मोहाली, पंजाब वासी मनीष से कराई। उन्होंने तीनों को कनाडा भेजे जाने का भरोसा दिया। पहले उसने 20 हजार रुपये देने की मांग की तो एक माह बाद उससे 40 हजार रुपये भी खाते में डलवा लिए। कुछ दिनों बाद ही एक लाख रुपये नकद लिए तो फिर 25 हजार खाते में डलवाए। आरोपी ने फिर दो लाख रुपये लिए तो इसके बाद पहले 40 हजार तो फिर 15 हजार रुपये खाते में डलवाएं। इसके बाद फिर 25 हजार, 50 हजार, 15 हजार व 50 हजार रुपये खाते में डलवाए। इसके उपरांत उसने उससे दो लाख रुपये लिए और फिर उसे सिगापुर भेजने की बात की और तीन लाख रुपये ले लिए। वे सिगापुर गए तो फिर उनसे दो लाख और इसके बाद 20 हजार रुपये लिए। इसके बाद उन्होंने बताया कि उनके पिता बीमार हो गए है और उनके पासपोर्ट गिरवी रखने पड़े, जिसे छुड़ाने के लिए उसे 30 हजार रुपये और जरूरत है। ये राशि भी दी तो आरोपी उसे फिर से पैसे की मांग करने लगा। उन्होंने आरोप लगाए कि वह उन्हें पिछले दो वर्षो से इस तरह प्रताड़ित कर रहा है तो पासपोर्ट भी अपने पास रखे हुए है। उन्होंने गुहार लगाई है कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर उससे हड़पे गए 13 लाख रुपये व पासपोर्ट दिलाए जाए। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी