18 माह में पूरा होगा पक्का पुल के पास चौड़ीकरण का काम, सर्विस लेन भी चौड़ी होगी

जागरण संवाददाता करनाल सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त ड

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jun 2022 11:06 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jun 2022 11:06 PM (IST)
18 माह में पूरा होगा पक्का पुल के पास चौड़ीकरण का काम, सर्विस लेन भी चौड़ी होगी
18 माह में पूरा होगा पक्का पुल के पास चौड़ीकरण का काम, सर्विस लेन भी चौड़ी होगी

जागरण संवाददाता, करनाल: सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त डा. वैशाली शर्मा ने की। आरटीए सचिव सुभाष चंद्र ने 28 बिदुओं का एजेंडा प्रस्तुत किया, जिस पर चर्चा के बाद सड़क सुरक्षा से जुड़े 12 बिदुओं पर संबंधित अधिकारियों ने रिपोर्ट दी। इतने ही बिदु लंबित रहे। अतिरिक्त उपायुक्त ने अगली मीटिग तक इन पर भी कार्यवाही के निर्देश दिए।

बैठक में एडीसी ने कहा कि प्रतीत होता है कि अधिकारी अपने-अपने एरिया में विजिट नहीं करते। वे नगर निगम, लोक निर्माण विभाग और नेशनल हाईवे की अपने अधीन सड़कों का सप्ताह में कम से कम एक बार निरीक्षण करें। कोई खामी दिखे तो ठीक करने की कवायद करें। इससे अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित होगी। बैठक में तरावड़ी के पास नेशनल हाईवे पर पानी निकासी को लेकर ड्रेन बनाने पर चर्चा हुई। गैर सरकारी सदस्य संदीप लाठर ने बताया कि पानी सड़क पर बनी दुकानों व फैक्ट्री से आता है। एनएच के प्रतिनिधि भानुप्रताप ने बताया कि शैलर वाले पम्प लगाकर पानी डालते हैं। एडीसी ने करनाल के एसडीएम को समाधान निकालने के लिए कहा। बैठक में इंद्री में नदी पुल के साथ सड़क पर खड़े वृक्ष की जगह रिटेनिग वाल बनने की जानकारी सामने आई। डब्ल्यूजेसी पर बने बाईपास पर कर्ण लेक से पहले रेलवे अंडर पास पर पानी भरने की समस्या पर बीएण्डआर के एक्सईन

ने बताया कि यहां पम्प लगा दिया गया है और स्टाफ भी रहेगा। एक शेड

बनाएंगे और अगले 15 दिन में गड्ढों की रिपेयर होगी। कल्पना चावला मेडिकल यूनिवर्सिटी कुटेल के मार्ग पर एक वृक्ष के अवरोधक बने रहने को लेकर एडीसी ने टहनियां हटाकर रास्ता साफ करने को कहा। इसी मार्ग के एक नलकूप के मामले में डीडीपीओ को लिखकर समाधान कराने को कहा गया।

एनएच-44 स्थित पक्का पुल लोकेशन पर रांग साईड से आने वाले

वाहनों के मामले पर एनएचएआई के प्रतिनिधि भानुप्रताप ने बताया कि पुल चौड़ा करने का टैंडर हो गया है। सर्विस लेन भी चौड़ी होगी। इस काम के लिए 18 महीने की टाईमलाईन है।

ऊंचा समाना की ओर से आने वालों को अंडर पास दिया जाएगा। बलड़ी

फ्लाईओवर के पास शहर एनएच पर कुरूक्षेत्र की ओर चढ़ते समय रास्ता संकरा होने का बिदु भी चर्चा में आया। अधिकारियों ने बताया कि साईड में वन विभाग की जमीन है। डेढ़ मीटर मिले तो रास्ता चौड़ा हो जाएगा। एडीसी ने आरटीए सचिव को इस बाबत निर्देश दिए। करनाल-असंध मार्ग स्थित उपलाना मोड़ पर पीर बाबा के नजदीक खतरनाक मोड़ के मामले में एडीसी ने आरटीए सचिव को निर्देश दिए। आरटीए सचिव ने बताया कि मई में आरटीए कार्यालय द्वारा ओवरलोडिड वाहनों के 335 चालान करके एक करोड़ 19 लाख 4800 रुपये की रिकवरी की गई। पुलिस विभाग ने 18 लाख 96700 रुपये की रिकवरी की। सदस्य जेआर कालड़ा ने बताया कि मीरा घाटी से मोतीनगर जाने वाली सड़क करीब 20 साल पहले बनी थी। एडीसी ने नगर निगम की एक्सईन मोनिका को रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। लाजपत राय चुचरा ने रांवर रोड से हैरिटेज की ओर जाने वाले मार्ग पर फैक्ट्री की वजह से बने अवरोधक के मामले में आरटीए सचिव को विजिट के निर्देश दिए। सदस्य रमन मिड्डा ने बताया कि बांसो गेट से गऊशाला की सड़क की मरम्मत नहीं हो रही है। एक्सईन मोनिका ने बताया कि इस कार्य का टेंडर हो गया है। सदस्य संदीप लाठर ने बताया कि एनएच पर बनी लेन पर वाहन बाईं ओर से ओवरटेक करते हैं। एडीसी ने एनएचएआई प्रतिनिधि को निर्देश दिए कि सावधानी के लिए सड़क पर साईन बोर्ड लगवाएं। बैठक में एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, एसडीएम डा. आनंद शर्मा, एसडीएम मनदीप कुमार, एएसपी पुष्पा खत्री, डीएफओ तथा एसएचओ ट्रैफिक भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी