जेल में आतंकी टुंडा पर किया कातिलाना हमला

जागरण संवाददाता, करनाल : बम ब्लास्ट के आरोपी आतंकी अब्दुल करीम टुंडा पर जिला जेल में का

By Edited By: Publish:Wed, 30 Nov 2016 06:34 PM (IST) Updated:Wed, 30 Nov 2016 06:34 PM (IST)
जेल में आतंकी टुंडा पर किया कातिलाना हमला

जागरण संवाददाता, करनाल : बम ब्लास्ट के आरोपी आतंकी अब्दुल करीम टुंडा पर जिला जेल में कातिलाना हमला कर दिया गया। हत्यारोपी दो बदमाशों ने जब हमला किया तो जेल में हड़कंप मच गया। जेल वार्डन ने टुंडा को बदमाशों के चंगुल से छुड़वाया और उसे उपचार के लिए कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में लेकर पहुंचे। जिला पुलिस को भी जब सूचना मिली तो अस्पताल में टुंडा का सुरक्षा घेरा मजबूत कर लिया। जेल डीएसपी के बयान पर दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पानीपत में बम ब्लास्ट के मामले में नामजद टुंडा को गाजियाबाद पुलिस ने मंगलवार को करनाल की जेल में भेज दिया था। आतंकी टुंडा के आने की सूचना मिलने के बाद जेल प्रशासन ने उसे अलग से बैरक नंबर 11 में बंद कर दिया था। बुधवार की सुबह करीब पौने नौ बजे जब टुंडा बाहर आया तो वहां मौजूद पानीपत के तहसील कैंप निवासी अमनदीप व जींद के अलेवा निवासी जो¨गद्र की उसके साथ कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों आरोपियों ने टुंडा पर कातिलाना हमला करते हुए कपड़े से उसका गला घोंट दिया। टुंडा को छुड़वाने में जेल के वार्डनों को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। टुंडा पर हमले की सूचना मिलते ही जेल अधीक्षक शेर¨सह व अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। टुंडा को सुरक्षा के घेरे में अस्पताल लाया गया, जहां सीआइए वन, टू व थाना सदर प्रभारी प्रतीक ¨सह भी पुलिस टीम के साथ पहुंचे। चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद सुरक्षा घेरे में ही उसे वापिस जेल भेज दिया गया है। जेल में पहुंचे टुंडा की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।

जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

नाभा जेल को तोड़कर फरार हुए छह आतंकियों के मामले में पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट है। जबकि जेलों की सुरक्षा को लेकर भी डीजीपी की ओर से कड़े निर्देश दिए गए हैं। करनाल की जिला जेल में आतंकी टुंडा पर हमला कर दिए जाने की घटना से जेल के सुरक्षा इंतजामों पर भी सवाल खड़े हुए हैं। आलाधिकारी इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि खूंखार आतंकी टुंडा को चक्की में रखने के बावजूद वह बाहर कैसे आया और उस पर हमला करने के पीछे क्या कारण रहे।

chat bot
आपका साथी