बंद गोदाम में चल रहा था अवैध शराब का कारोबार, एक हजार पेटियां पकड़ी

सीआइए-टू की टीम ने नीलोखेड़ी से अवैध शराब की 1000 पेटियों के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि नीलीखेड़ी स्थित एक बंद गोदाम में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। इसके बाद टीम ने दबिश देकर गोदाम पर छापा मारा। बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से गोदाम में शराब को तैयार करके उत्तर प्रदेश भेजा जा रहा था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 Mar 2019 09:00 AM (IST) Updated:Sun, 31 Mar 2019 09:00 AM (IST)
बंद गोदाम में चल रहा था अवैध शराब का कारोबार, एक हजार पेटियां पकड़ी
बंद गोदाम में चल रहा था अवैध शराब का कारोबार, एक हजार पेटियां पकड़ी

जागरण संवाददाता, करनाल : सीआइए-टू की टीम ने नीलोखेड़ी से अवैध शराब की 1000 पेटियों के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि नीलीखेड़ी स्थित एक बंद गोदाम में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। इसके बाद टीम ने दबिश देकर गोदाम पर छापा मारा। बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से गोदाम में शराब को तैयार करके उत्तर प्रदेश भेजा जा रहा था।

एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया ने बताया कि पुलिस की टीम बना कर मौके पर भेजा गया था। जहां से 1000 पेटियां बरामद हुई हैं। पुलिस ने मौके से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। चुनाव के मद्देनजर चेकिग अभियान चलाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी