हर्बल पार्क में धरना देकर की नारेबाजी

संवाद सहयोगी, घरौंडा : केंद्रीय ट्रेड यूनियनों व कर्मचारी संगठनों के आह्वान पर क्षेत्र के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jan 2019 08:02 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jan 2019 01:14 AM (IST)
हर्बल पार्क में धरना देकर की नारेबाजी
हर्बल पार्क में धरना देकर की नारेबाजी

संवाद सहयोगी, घरौंडा : केंद्रीय ट्रेड यूनियनों व कर्मचारी संगठनों के आह्वान पर क्षेत्र के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कर्मचारियों ने हर्बल पार्क एकत्रित होकर सरकार विरोधी नारे लगाए और हड़ताल की। कर्मचारी संगठनों ने चेताया यदि सरकार उनकी मांगों की तरफ जल्द ही ध्यान नहीं दिया तो कर्मचारी संगठन सरकार के खिलाफ विरोध का बिगुल बजा देंगे।

केंद्रीय ट्रेड यूनियनों व कर्मचारी संगठनों के आह्वान पर जन स्वास्थ्य विभाग, बिजली बोर्ड, अध्यापक संघ, आंगनबाड़ी, आशावर्कर व मिड-डे-मील के कर्मचारियों ने पहले अपने-अपने कार्यालय के परिसर में हड़ताल की। इसके बाद सभी कर्मचारी एसकेएस प्रधान नरेंद्र चोपड़ा व राजबीर ¨सह की अध्यक्षता में हर्बल पार्क में एकत्रित हुए। इंडो-इजराइल केंद्र के बाहर धरने पर बैठे कर्मचारियों के समर्थन में केंद्र के अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे और एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। कर्मचारी संगठन के नेता नरेंद्र चोपड़ा, राजबीर ¨सह, रमेश कुमार, सुरेश रसीन का कहना है कि सरकार ने कर्मचारियों के साथ वादाखिलाफी की है। आज तक सरकार कर्मचारियों को उनका हक नहीं दे पाई है, जिससे कर्मचारियों में सरकार के प्रति गुस्सा है। इस मौके पर जयकुमार, अंकित राणा, सोनू, रमेश पाल, रा¨जद्र शर्मा, नरेश सैन, रणबीर फोर, कमलेश, ममता शर्मा, नन्ही देवी, संतोष बाला, अनिल मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी