अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों की मान्यता अवधि बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन आज

आल हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ के बैनर तले अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों की मान्यता अवधि बढ़ाने की मांग को लेकर छह दिसंबर को सीएम सिटी में जोरदार विरोध प्रदर्शन होगा। हरियाणा के तीन हजार 200 अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों के संचालक इस प्रदर्शन का हिस्सा होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 12:57 AM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 12:57 AM (IST)
अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों की मान्यता अवधि बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन आज
अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों की मान्यता अवधि बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन आज

जागरण संवाददाता, करनाल : आल हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ के बैनर तले अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों की मान्यता अवधि बढ़ाने की मांग को लेकर छह दिसंबर को सीएम सिटी में जोरदार विरोध प्रदर्शन होगा। हरियाणा के तीन हजार 200 अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों के संचालक इस प्रदर्शन का हिस्सा होंगे। संघ के राज्य प्रधान रविद्र नांदल प्रदर्शन की अगुवाई करेंगे। मांगों का ज्ञापन जिला सचिवालय में डीसी को मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री के नाम सौंपा जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष रविद्र नांदल ने कहा कि हरियाणा के लाखों बच्चों का भविष्य बचाने के लिए स्कूल संचालक सडक़ों पर उतरेंगे। संघ की करनाल इकाई की बैठक में प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। राज्य कार्यकारिणी सदस्य दलबीर मान, नरेश राणा, कृष्ण पंघाला, मनोज कुमार, धर्मपाल लाठर व दलबीर ने संयुक्त बयान में कहा कि एक तरफ तो कोरोना महामारी की वजह से स्कूल बहुत देरी से खुले हैं। इस दौरान यह जोर दिया गया कि विभिन्न मांगों को लेकर मांगों से संबंधित ज्ञापन जिला सचिवालय में डीसी को मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री के नाम सौंपा जाएगा।

दूसरी तरफ अब जबकि स्कूल संचालक विद्यार्थियों को बड़ी मेहनत व लगन से पढ़ाई करवाने में जुटे हुए थे। अचानक सरकार ने 3200 स्कूलों को संबद्धता फार्म व परीक्षा फार्म भरवाने से वंचित कर दिया है। सरकार से मांग है कि एक वर्ष की मान्यता अवधि बढ़ाने की बजाए एकमुश्त 8-10 वर्ष का समय बढ़ा दिया जाए। स्कूल कोरोना की वजह से आर्थिक तौर पर इतने कमजोर हो चुके हैं कि सरकार के नियम पूरे नहीं कर पाएंगे।

chat bot
आपका साथी