नहाने गया छात्र लापता, गोताखोरों ने चलाया सर्च अभियान

गांव बाल राजपूतान में रहने वाला दसवीं कक्षा का छात्र 16 वर्षीय आशीष शनिवार को अपने चार दोस्तों के साथ नहर में नहाने के लिए गया था। नहर में नहाते हुए वह अचानक गायब हो गया । जब काफी देर तक वह बाहर नहीं निकला तो उसके दोस्त घबरा गए और डर के मारे उन्होंने आशीष के डूबने की खबर किसी को नहीं बताई। देर सायं जब आशीष घर नहीं पहुंचा तो उसके स्वजनों ने उसकी तलाश शुरू की स्वजनों द्वारा पूछने पर उसके दोस्तों ने सारी कहानी बयां कर दी ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 08:15 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 08:15 AM (IST)
नहाने गया छात्र लापता, गोताखोरों ने चलाया सर्च अभियान
नहाने गया छात्र लापता, गोताखोरों ने चलाया सर्च अभियान

संवाद सूत्र, बल्ला : गांव बाल राजपूतान में रहने वाला दसवीं कक्षा का छात्र 16 वर्षीय आशीष शनिवार को अपने चार दोस्तों के साथ नहर में नहाने के लिए गया था। नहर में नहाते हुए वह अचानक गायब हो गया । जब काफी देर तक वह बाहर नहीं निकला तो उसके दोस्त घबरा गए और डर के मारे उन्होंने आशीष के डूबने की खबर किसी को नहीं बताई। देर सायं जब आशीष घर नहीं पहुंचा तो उसके स्वजनों ने उसकी तलाश शुरू की स्वजनों द्वारा पूछने पर उसके दोस्तों ने सारी कहानी बयां कर दी । उसके दोस्तों ने बताया कि शनिवार को वह दिल्ली नहर में नहाने के लिए गए थे। नहाते समय आशीष अचानक गहरे पानी में चला गया काफी बचाव करने के बाद भी आशीष को वे बचा नहीं पाए। स्वजनों ने आशीष के डूबने की शिकायत पुलिस को दी है । पुलिस ने मामला दर्ज कर गोताखोरों की मदद से युवक को ढूंढने का काफी प्रयास किया, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। कस्बे वार्ड नंबर नौ में 13 साल के किशोर के हाथ में दोस्त का टच फोन को देख पिता ने डांट दिया। जिससे नाराज होकर वह शनिवार रात्रि करीब नौ बजे घर से बिना बताए कहीं चला गया। कुछ देर बाद किशोर दिखाई नहीं दिया तो स्वजनों ने तलाश शुरू कर दी। देर रात तक किशोर का कोई पता नहीं चला। स्वजनों ने पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने लापता का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। जांच अधिकारी रामशरण के अनुसार किशोर के घर छोड़ते समय उसके पास की पेड फोन था। दोपहर तक युवक की अपनी मां के साथ फोन पर बात होती रही, लेकिन पता नहीं बताया। बस यह कहकर फोन काट देता था कि पिता को परेशान होने दो मैं खुद आ जाऊंगा। रविवार दोपहर एक बजे किशोर ने अपना फोन भी बंद कर लिया। उसके जिस दोस्त के साथ कई बार काल की गई उस दोस्त को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। किशोर की तलाश सीआइए असंध इंचार्ज रामफल को सौंपी गई। जिन्होंने लोकेशन के आधार पर औंगद गांव के खेतों में बने टयूबवेल के कमरों में तलाश किया, लेकिन किशोर के 20 घंटे बाद फिर से दोस्त के फोन पर संपर्क करने से लोकेशन पता चली। जिससे पुलिस ने कुचपुरा गांव में पहुंच किशोर को बरामद कर घर लाया गया। किशोर के पास टच फोन उसके दोस्त का बताया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी