जोनल युवा समारोह में छाए खालसा कॉलेज के विद्यार्थी

गुरु नानक खालसा कॉलेज करनाल के छात्र कलाकारों ने जोनल युवा समारोह में कुल 10 पुरस्कार जीत कर एक बार फिर प्रथम स्थान प्राप्त किया। आज कॉलेज पहुंचने पर इन विजेता छात्रों को कॉलेज की ओर से सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 08:24 AM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 08:24 AM (IST)
जोनल युवा समारोह में छाए खालसा कॉलेज के विद्यार्थी
जोनल युवा समारोह में छाए खालसा कॉलेज के विद्यार्थी

जागरण संवाददाता, करनाल: गुरु नानक खालसा कॉलेज करनाल के छात्र कलाकारों ने जोनल युवा समारोह में कुल 10 पुरस्कार जीत कर एक बार फिर प्रथम स्थान प्राप्त किया। आज कॉलेज पहुंचने पर इन विजेता छात्रों को कॉलेज की ओर से सम्मानित किया गया।

कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान स. कंवरजीत सिंह प्रिस ने बताया कि छात्र दिव्यम सोढ़ी ने हिदी गजल, सामान्य लोक गीत में प्रथम पुरस्कार जीता। परविद्र कौर ने हरियाणवी लोक गीत में प्रथम पुरस्कार और पाश्चात्य एकल वादन में भी कॉलेज ने पहला पुरस्कार जीता। समूह गीत सामान्य, शास्त्रीय एकल गायन, हरियाणवी आरकेस्ट्रा व समूह नृत्य भंगड़ा में कॉलेज ने दूसरा पुरस्कार जीता। जबकि हरियाणवी पॉप सांग व पाश्चात्य एकल गायन में कॉलेज ने तीसरा पुरस्कार जीता। इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या डा. सीमा शर्मा, महासचिव स. गुरिद्रपाल सिंह पसरीचा, सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रभारी डा. गुरिद्र सिंह, डा. कृष्ण अरोड़ा, डा. बीर सिंह, प्रो. जतिद्र पाल, प्रो. प्रीतपाल, प्रो. बलजीत कौर व विजेता छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी