विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन

गुरु नानक खालसा कालेज में दो दिवसीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आगाज ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 08:13 AM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 08:13 AM (IST)
विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन
विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, करनाल

गुरु नानक खालसा कालेज में दो दिवसीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आगाज हुआ। इस अवसर पर कविता पाठ, भाषण, प्रश्नोत्तरी, चित्रकारी एवं संगीत वादन आदि प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कालेज के प्राचार्य डा. मेजर सिंह ने मां सरस्वती की चरणों में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की। डा. मेजर सिंह ने कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने से उनके व्यक्तित्व एवं कला में निखार आता है। सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रभारी डा. बीर सिंह ने प्राचार्य एवं मेहमानों का स्वागत किया तथा कहा कि हमारा कालेज सांस्कृतिक क्षेत्र में अनेक पुरस्कार जीतता है एवं विभिन्न आयाम स्थापित कर चुका है। पेंटिग प्रतियोगिता में नवीस को पहला, राहुल को दुसरा तथा आशीष ने तीसरा पुरस्कार जीता। संभाषण प्रतियोगिता में नीतिश ने पहला, कशिश ने दूसरा व प्राची व दीपांशु ने तीसरा पुरस्कार जीता। कविता पाठ में मोनिका ने पहला, हरमीत कौर व नीतिश ने दूसरा, गोविद, अमृत कौर व काशिश ने तीसरा पुरस्कार जीता। वहीं, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में मीनाक्षी, अमित व विशाल ने पहला, आशीष रिकल व अमित ने दूसरा तथा अभिषेक, नरौतम व आदित्य ने तीसरा पुरस्कार जीता। मंच का संचालन डा. देवी भूषण व डा. दीपक ने किया जबकि प्रो. शशि मदान, प्रो. अजय, प्रो. पंदीप, प्रो. बलजीत कौर व प्रवीण कौर ने निर्णायक की भूमिका निभाई। डा. कृष्ण अरोड़ा के नेतृत्व में संगीत वादन में अमन ने पहला, केशव ने दूसरा तथा मानसी ने तीसरा पुरस्कार जीता। कॉलेज प्रबंधन के प्रधान स. कंवरजीत सिंह प्रिस ने सफल आयोजन के लिए प्राचार्य स्टाफ व विद्यार्थियों को बधाई दी। इस अवसर पर डा. गुरिद्र सिंह, प्रो. चेष्टा अरोड़ा, डा. मीनाक्षी, डा. राकेश चंद्र, प्रो. मनीष व डा. कृष्ण राम मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी