विदाई समारोह में थिरके विद्यार्थी

एसएस इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में स्कूल के चेयरमैन सुरेंद्र कक्कड़ व निदेशक संदीप कक्कड़ ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Feb 2020 06:05 AM (IST) Updated:Sun, 09 Feb 2020 06:19 AM (IST)
विदाई समारोह में थिरके विद्यार्थी
विदाई समारोह में थिरके विद्यार्थी

करनाल: एसएस इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में स्कूल के चेयरमैन सुरेंद्र कक्कड़ व निदेशक संदीप कक्कड़ ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। समारोह में 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के सम्मान में कई मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। साथ ही कई प्रतियोगिताएं भी करवाई गई। विद्यार्थियों ने इन प्रतियोगिताओं का खूब लुत्फ उठाया। विद्यार्थियों ने हिदी, पंजाबी, हरियाणवी और फिल्मी गीतों पर जमकर नृत्य किया। समारोह में नॉन मेडिकल के छात्र कुणाल कंबोज को मिस्टर 2020 चुना गया और जबकि स्वाति दहिया को मिस 2020 का खिताब दिया गया। इसी प्रकार स्टूडेंट ऑफ द ईयर के अवार्ड के लिए लड़कों में रजत और लड़कियों में परिणित को चुना गया। चेयरमैन सुरेंद्र कक्कड़ और निदेशक संदीप कक्कड़ ने बारहवीं कक्षा के सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रिसिपल आम्रपाली दत्ता ने 12वीं कक्षा के शिक्षकों को भी सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी