बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर तेजधार हथियारों से हमला

गांव लालैन रोड स्थित डेरे पर बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर लाठी डंडों व तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। एसडीओ सुनील कुमार और लाइनमैन सतपाल घायल हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jul 2019 09:30 AM (IST) Updated:Wed, 03 Jul 2019 09:30 AM (IST)
बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर तेजधार हथियारों से हमला
बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर तेजधार हथियारों से हमला

संवाद सहयोगी, असंध : गांव लालैन रोड स्थित डेरे पर बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर लाठी डंडों व तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। एसडीओ सुनील कुमार और लाइनमैन सतपाल घायल हो गए। बिजली कर्मचारियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। वारदात की सूचना मिलने के बाद आरोपितों की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार डेरा और आसपास के क्षेत्र में दबिश दे रही है। आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलिस को दी शिकायत में एसडीओ सुनील कुमार ने बताया कि विभाग की विजिलेंस टीम के सदस्यों सहित अन्य कर्मचारी थे। गांव ललैन रोड स्थित डेरे पर बिजली चोरी को पकड़ने गए थे। मौका पर एसडीओ ने मोबाइल फोन से बिजली चोरी की वीडियो बनाई तो आरोपियों ने लाठी, डंडों और कस्सी से हमला बोल दिया। कर्मचारियों के मोबाइल फोन भी छीन लिए गए। हमले में एसडीओ सुनील कुमार और लाइनमैन सतपाल घायल हो गए हैं। विभाग के एक्सईएन गगन पांडे, एसडीओ और सभी कर्मचारी थाने पहुंच गए। डीएसपी असंध दलबीर सिंह ने बताया कि मामले में एसडीओ सुनील कुमार की शिकायत पर चार व्यक्ति, कुछ महिलाओं और अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बिजली कर्मचारियों पर हुए हमले को लेकर कर्मचारियों में रोष है। एएचसीपी के सचिव कपिल देव व लाइनमैन बलकार ने कहा कि बुधवार 9 बजे तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह वर्क सस्पेंड करेंगे। दो दिन तक कोई कार्रवाई नहीं तो है तो सप्लाई बंद कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी