वीडियो वायरल होने पर असंध में स्पेशल चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त

जागरण संवाददाता करनाल डीसी और जिला निर्वाचन अधिकारी विनय प्रताप सिंह ने बताया कि असंध विध

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 08:53 AM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 08:53 AM (IST)
वीडियो वायरल होने पर असंध में स्पेशल चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त
वीडियो वायरल होने पर असंध में स्पेशल चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त

जागरण संवाददाता, करनाल:

डीसी और जिला निर्वाचन अधिकारी विनय प्रताप सिंह ने बताया कि असंध विधानसभा क्षेत्र से एक प्रत्याशी के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर सी-विजेल पर रिटर्निंग अधिकारी को शिकायत मिली। इस पर रिटर्निंग अधिकारी ने संबंधित उम्मीदवार को नोटिस जारी कर इस संबंध में जवाब मागा।

उम्मीदवार ने लिखित में रिटर्निंग अधिकारी को जवाब दिया और साथ में वीडियो भी दिया और कहा कि उनके वीडियो को तोड़-मरोड़कर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। इन दोनों वीडियो की उच्चाधिकारियों की ओर से जाच की जा रही है। अगर कहीं आचार संहिता का उल्लंघन पाया जाता है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मामले बारे भारत निर्वाचन आयोग को भी सूचना भेजी जा चुकी है। इस पर भारत निर्वाचन आयोग ने संज्ञान लेते हुए चुनाव को शाति और पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए पूर्व उप निर्वाचन आयुक्त विनोद जुत्शी को स्पेशल चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है, जो रविवार देरशाम रेस्ट हाऊस असंध पहुंच गए है। इनका मोबाइल नंबर 99710-70880 है। चुनाव से संबंधित कोई शिकायत को लेकर ही इनसे संपर्क किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी