बीएसएनएल नेटवर्क बंद होने से सेवाएं बाधित

क्षेत्र के बीएसएनएल उपभोक्ता खराब नेटवर्क के कारण परेशान हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Sep 2019 08:56 AM (IST) Updated:Thu, 26 Sep 2019 08:56 AM (IST)
बीएसएनएल नेटवर्क बंद होने से सेवाएं बाधित
बीएसएनएल नेटवर्क बंद होने से सेवाएं बाधित

संवाद सहयोगी, बल्ला : क्षेत्र के बीएसएनएल उपभोक्ता खराब नेटवर्क के कारण परेशान हैं। बीएसएनएल का नेटवर्क बंद होने से क्षेत्र की जरुरी सरकारी सेवाएं भी एक माह से ठप हो गई हैं। मोबाइल और इंटरनेट उपभोक्ता दूसरी कंपनियों में पोर्ट कराने के लिए विवश हो रहे है। नेटवर्क न होने से जनता को डाकघर और बैंकों में पैसे का लेनदेन करने में समस्या आ रही है। ग्रामीण अशोक, जसबीर, कृष्ण, सतीश, राममेहर शर्मा, राजबीर और अनिल ने बताया कि नेटवर्क फेल होने की वजह से करीब एक माह से तहसील में रजिस्ट्रियां नहीं हो पा रही है। बीएसएनएल उपभोक्ता मेनपाल, रमेश, नरेश, संदीप, रिकू, अजय, मोनू आदि ने खराब नेटवर्क पर नाराजगी व्यक्त की है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि बीएसएनएल की ओर से गांव में फ्री वाईफाई की सुविधा टिडान चौपाल में मुहैया करवाई गई थी लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के चलते आज तक यह सुविधा चालू नहीं हो पाई है।

chat bot
आपका साथी