सेक्टरवासियों ने किया बीजेपी बहिष्कार का ऐलान

जागरण संवाददाता, करनाल : सीएम सिटी में ऑल हरियाणा सेक्टर एनहांसमेंट संघर्ष समिति के आह्वान पर प्रदर्शन किया। सभी जिलों के पदाधिकारी सेक्टर-13 कम्यूनिटी सेंटर में एकत्रित हुए। इस दौरान 18 जिलों से कुल 22 आरडब्लूए प्रधान उपस्थित हुए। इस दौरान वर्तमान में जारी सभी नोटिस रद करने की मांग की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Oct 2018 02:07 AM (IST) Updated:Mon, 22 Oct 2018 02:07 AM (IST)
सेक्टरवासियों ने किया बीजेपी बहिष्कार का ऐलान
सेक्टरवासियों ने किया बीजेपी बहिष्कार का ऐलान

जागरण संवाददाता, करनाल : सीएम सिटी में ऑल हरियाणा सेक्टर एनहांसमेंट संघर्ष समिति के आह्वान पर प्रदर्शन किया। सभी जिलों के पदाधिकारी सेक्टर-13 कम्यूनिटी सेंटर में एकत्रित हुए। इस दौरान 18 जिलों से कुल 22 आरडब्लूए प्रधान उपस्थित हुए। इस दौरान वर्तमान में जारी सभी नोटिस रद करने की मांग की गई।

प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप वत्स ने कहा कि रिकेलकुलेशन की मांग को लेकर पिछले सात महीने से आंदोलन कर रहे हैं, मुख्यमंत्री कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस समय 18 जिलों के लाखों सेक्टरवासी गलत एनहांसमेंट से बर्बादी की कगार पर है। इन परिवारों से छत छीनने का काम हुडा विभाग यानि एचएसवीपी कर रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री 4 मई की मी¨टग में नौ ¨बदुओं की पॉलिसी को लागू कर रिकेलकुलेशन का वादा किया था, लेकिन वह मुकर गए हैं। इसलिए मेयर व नगर निगम चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों के बहिष्कार का निर्णय लिया है, यदि सरकार न्याय नहीं करती तो'बीजेपी बहिष्कार'आने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में जारी रहेगा। रोष प्रर्दशन की अध्यक्षता करते हुए ऑल सेक्टर आरडब्लूए करनाल के संयोजक अशोक धीगड़ा ने जल्द सीएम से मि¨टग कर इस मामले का समाधान निकलवाने का आश्वासन दिया।

संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप वत्स ने कहा कि इस मौके पर उपाध्यक्ष सुभाष जैन, सोनीपत से संघर्ष समिति के महासचिव मोहन ¨सह मनोचा, रोहतक से प्रदेश सचिव ऋषीपाल देशवाल, फरीदाबाद से डॉ आकाश तंवर, गुरुग्राम से अधिवक्ता तजेंद्र सहरावत, अक्षय भाटिया, हिसार से कर्नल चंद्र रेडडू, भीम ¨सह खयालिया, जींद से धर्मपाल ढिल्लो, अंबाला से प्रधान पीके सचदेवा सहित सभी जिलों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी