सैनिक स्कूल बीजापुर ने जीती ट्राफी

जागरण संवाददाता, करनाल : सैनिक स्कूल कुंजपुरा में चल रही अखिल भारतीय अंतरक्षेत्रीय हॉकी

By Edited By: Publish:Thu, 20 Oct 2016 07:34 PM (IST) Updated:Thu, 20 Oct 2016 07:34 PM (IST)
सैनिक स्कूल बीजापुर ने जीती ट्राफी

जागरण संवाददाता, करनाल : सैनिक स्कूल कुंजपुरा में चल रही अखिल भारतीय अंतरक्षेत्रीय हॉकी टूर्नामेंट का बृहस्पतिवार को समापन हो गया। अंतिम मैच सैनिक स्कूल कपूरथला पंजाब तथा सैनिक स्कूल पुंगलवा नागालैंड के बीच खेला गया। जिसमें सैनिक स्कूल कपूरथला ने सैनिक स्कूल पुंगलवा को 1-0 के अंतर से हराकर विजय प्राप्त की। इस प्रतियोगिता में सैनिक स्कूल बीजापुर ने प्रथम स्थान प्राप्त करके ट्राफी प्राप्त की। सैनिक स्कूल कपूरथला ने द्वितीय, सैनिक स्कूल भुवनेश्वर ने तृतीय, सैनिक स्कूल सतारा ने चतुर्थ तथा सैनिक स्कूल पुंगलवा ने पांचवा स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ 17 अक्तूबर को सैनिक स्कूल कुंजपुरा में हुआ था। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि कर्नल एसए वरदान कर्नल शिक्षा, मुख्यालय टू कोर अंबाला रहे। कर्नल वाई एस परमार, प्रधानाचार्य सैनिक स्कूल कुंजपुरा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस टूर्नामेंट में पूरे भारत से अपने-अपने क्षेत्र के विजेता पांच सैनिक स्कूल भाग ले रहे हैं। उत्तर-क्षेत्र की ओर से सैनिक स्कूल कपूरथला, पूर्व क्षेत्र की ओर से सैनिक स्कूल पुंगलवा, दक्षिण-क्षेत्र की ओर से सैनिक स्कूल बीजापुर, पश्चिमी क्षेत्र की ओर से सैनिक स्कूल सतारा तथा मध्य-क्षेत्र की ओर से सैनिक स्कूल भुवनेश्वर की टीमों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि कर्नल एसए वरदान ने सभी टीमों के प्रदर्शन की प्रशंसा की तथा उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने खेलों का महत्व बताते कहा कि खेलों से ही नेतृत्व के गुण विकसित होते हैं। उन्होंने सैनिक स्कूलों उपलब्धियों पर भी व्यापक प्रकाश डाला। इस अवसर पर कर्नल वाईएस परमार, सेना मेडल, प्रधानाचार्य सैनिक स्कूल कुंजपुरा, उपप्रधानाचार्या ले. कर्नल आस्था कोटनाला, स्कवाड्रन लीडर एमएस राणा प्रशासनिक अधिकारी तथा संजय चौहान, वरिष्ठ अध्यापक सहित सभी अध्यापक तथा छात्र मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी