मिलों को पूरी कार्यकुशलता के साथ चलाएं एमडी : चंद्रप्रकाश

जागरण संवाददाता, करनाल हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल्स प्रसंघ के चेयरमैन चंद्रप्रकाश क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Nov 2017 03:01 AM (IST) Updated:Wed, 22 Nov 2017 03:01 AM (IST)
मिलों को पूरी कार्यकुशलता के साथ चलाएं एमडी : चंद्रप्रकाश
मिलों को पूरी कार्यकुशलता के साथ चलाएं एमडी : चंद्रप्रकाश

जागरण संवाददाता, करनाल

हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल्स प्रसंघ के चेयरमैन चंद्रप्रकाश कथूरिया ने कहा कि गन्ने के समर्थन मूल्य में 10 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ोत्तरी की गई है। जिससे अगेती, मध्यम व पछेती किस्मों का मूल्य क्रमश: 320, 315 व 310 रुपये से बढ़ाकर 330, 325 व 320 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर बधाई के पात्र हैं। वह मंगलवार को करनाल शुगर मिल में सभी सहकारी चीनी मिलों के एमडी व हरियाणा शुगरफैड पंचकूला के निदेशक मंडल के सदस्यों की आम बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी सहकारी चीनी मिलों ने राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई 175 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता उपरांत पिराई सीजन 2016-17 की समस्त गन्ना राशि 1153.36 करोड़ रुपये का भुगतान गन्ना किसानों को पहले ही कर दिया है। इसके साथ ही सीजन 2016-17 में राज्य की सहकारी चीनी मिलों द्वारा कुल 362.04 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई की गई है, जो कि अब तक की सर्वाधिक है। चंद्रप्रकाश कथूरिया ने बताया कि 2016-17 में औसत चीनी परता 9.86 प्रतिशत रही जो कि अपने निकटतम राज्यों पंजाब (9.49 प्रतिशत) व उत्तर प्रदेश (9.41 प्रतिशत) से अधिक रही। गन्ना विकास कार्यक्रम में किस्मों के सुधार पर जोर देने के फलस्वरूप अधिक चीनी वाली अगेती व उन्नत किस्मों के अंतर्गत क्षेत्र बढ़कर 79 प्रतिशत हो गया है, जोकि अब तक सर्वाधिक प्रतिशत है। कथूरिया ने बताया कि खरीद-फरोख्त में पारदर्शिता लाने हेतु शुगरफेड व सहकारी चीनी मिलों में ई-प्रोक्योरमेंट लागू किया जा चुका है। पिराई सत्र 2016-17 में शाहबाद, रोहतक व गोहाना सरकारी चीनी मिलों द्वारा लगभग 30.79 करोड़ की 7.60 करोड़ यूनिटस बिजली राज्य ग्रिड को सप्लाई की गई।

चीनी रिकवरी बढ़ाने पर भी मंथन

बैठक में शुगर फेडरेशन के एमडी आरसी बिदान सहित शुगरफैड के सभी अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में चीनी मिलों की कार्यकुशलता व चीनी की रिकवरी बढ़ाने पर मंथन हुआ। इसके साथ ही गन्ने की खेती की नई विधि जिसमें मशीनीकरण के बारे में भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में सुपरवाइजर स्टाफ के कॉमन कैडर को लेकर भी चर्चा हुई। चंद्रप्रकाश कथूरिया ने निर्देश दिए कि सभी चीनी मिलों को पूरी कार्यकुशलता के साथ चलाया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा गन्ने की पिराई हो सके। इस अवसर पर हरियाणा शुगरफैड के एडवाइजर आरएल यादव, शुगर एडवाइजर अशोक मलिक, करनाल शुगर मिल के एमडी प्रद्युमन ¨सह, जींद एमडी अश्विनी मलिक, महम से निर्मल नागर, गोहाना से सुमिता ढाका, पानीपत से बीर ¨सह, कैथल के एमडी सुशील कुमार, करनाल मिल के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र दहिया व सीएओ वजीर ¨सह बैनीवाल मौजूद थे

chat bot
आपका साथी