सीवर की सफाई करने वाले कर्मियों को मिले मूलभूत सुविधाएं

आदि धर्म समाज के प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त से मिलकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल की अगुवाई कर रहे डॉ. विजय कुमार ने बताया कि देश में आए दिन सफाई कर्मचारी सीवरों की सफाई करते हुए मारे जाते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 08:37 AM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 08:37 AM (IST)
सीवर की सफाई करने वाले कर्मियों को मिले मूलभूत सुविधाएं
सीवर की सफाई करने वाले कर्मियों को मिले मूलभूत सुविधाएं

जागरण संवाददाता, करनाल : आदि धर्म समाज के प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त से मिलकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल की अगुवाई कर रहे डॉ. विजय कुमार ने बताया कि देश में आए दिन सफाई कर्मचारी सीवरों की सफाई करते हुए मारे जाते हैं। इसके लिए सरकार भारत के स्वच्छता अभियान के अंतर्गत ठोस नीति बनाए जिसमें मुआवजा राशि, पेंशन, आश्रितों को नौकरी, स्वास्थ्य जांच संपूर्ण इलाज एंव सीवरमैनों के लिए उचित सुरक्षा उपकरण की व्यवस्था हो। उन्होंने बताया कि 13 रोस्टर सिस्टम को सरकार वापिस ले और निजी क्षेत्र में भी आरक्षण की व्यवस्था को लागू होनी चाहिए। प्रदेश उप प्रधान चेतराम दैत्य ने बताया कि 25 फरवरी को नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक राष्ट्रव्यापी धरने का आयोजन किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में दयाल ¨सह कालेज के पूर्व प्राचार्य डा. रामजी लाल, जो¨गद्र वाल्मीकि, अशोक दुगल, दीपक, अमित खोरे व रविकांत मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी