बड़ी राहत: रिकवरी रेट 98 प्रतिशत से अधिक, कोई मौत नहीं

कोरोना महामारी के बीच मंगलवार को दो सुखद सूचनाएं मिलीं। पहली यह कि कोरोना संक्रमण से रिकवरी रेट बढ़कर 98.07 तक पहुंच गया है तो दूसरी ओर कोरोना संक्रमण से कोई मौत भी नहीं हुई। धीरे-धीरे जिला कोरोना संक्रमण से मुक्त होता जा रहा है। सुखद सूचनाएं आनी शुरू हो गई हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को कोरोना से संक्रमित 61 मरीज ठीक होकर घर गए जबकि 20 लोग संक्रमित हुए हैं। जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक लिए गए 384496 में से 344409 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 07:50 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 07:50 AM (IST)
बड़ी राहत: रिकवरी रेट 98 प्रतिशत से अधिक, कोई मौत नहीं
बड़ी राहत: रिकवरी रेट 98 प्रतिशत से अधिक, कोई मौत नहीं

जागरण संवाददाता, करनाल: कोरोना महामारी के बीच मंगलवार को दो सुखद सूचनाएं मिलीं। पहली यह कि कोरोना संक्रमण से रिकवरी रेट बढ़कर 98.07 तक पहुंच गया है तो दूसरी ओर कोरोना संक्रमण से कोई मौत भी नहीं हुई। धीरे-धीरे जिला कोरोना संक्रमण से मुक्त होता जा रहा है। सुखद सूचनाएं आनी शुरू हो गई हैं।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को कोरोना से संक्रमित 61 मरीज ठीक होकर घर गए जबकि 20 लोग संक्रमित हुए हैं। जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक लिए गए 384496 में से 344409 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। जिले में अब तक 39773 पाजिटिव केस सामने आए थे, जिनमें से 39005 मरीज ठीक होकर घर चले गए। जिला का पाजिटिविटी रेट 8.10 प्रतिशत और रिकवरी रेट 98.07 प्रतिशत तथा मृत्यु दर 1.35 प्रतिशत है। जिले में अब तक कोरोना से 535 लोगों की मौत हो चुकी है। सक्रिय केसों की संख्या घटकर 233 तक सिमट गई है। जिले में 3.68 लाख से ज्यादा को लगाई जा चुकी है वैक्सीन

कोरोना संक्रमण के बीच स्वास्थ्य विभाग का वैक्सीनेशन अभियान भी जोरों पर चला है। जिले में अब तक 384528 लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। मंगलवार को 1791 लोगों को टीका लगाया गया। अब तक लगाई गई कुल वैक्सीन में से पहली डोज 317265 लोगों को लगाई जा चुकी है, जबकि 67263 को दूसरी डोज दी जा चुकी है। अस्पतालों की भीड़ कम, नियंत्रण में स्थिति

कोरोना काल में अस्पतालों में बेडों को लेकर मची मारामारी भी अब खत्म हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक स्थिति को नियंत्रित करने के लिए उपमंडल स्तर पर भी आठ सीएचसी में कोविड अस्पताल बनाए गए हैं। यहां आक्सीजन की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है। कोरोना के उपचार के लिए जिला में कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कालेज के अतिरिक्त 25 प्राइवेट अस्पतालों व सीएचसी को अधिकृत किया गया है। जिले में 494 आक्सीजन सहित नान एसी बेड और 113 भरे हुए हैं तथा 375 बेड खाली हैं, जबकि आक्सीजन सहित आईसीयू बेड 272 हैं। जिनमें 67 भरे हुए हैं तथा 198 खाली हैं। वर्जन

दूसरी लहर अब अंतिम चरण में है। मंगलवार को महज 20 केस मिले हैं, जबकि कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। वैक्सीनेशन अभियान भी जोरों पर है। लोगों से अपील है कि टीकाकरण में लापरवाही ना बरतें। यह पूरी तरह सुरक्षित है। महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। देखने में आ रहा है कि लोगों ने फिर मास्क का प्रयोग कम कर दिया है। लापरवाही हुई तो फिर हालात खराब हो सकते हैं। लोगों से सहयोग की अपील है।

डा. योगेश शर्मा, सिविल सर्जन, करनाल।

chat bot
आपका साथी