बारिश से ओवरब्रिज में दरार, वाहन चालकों को खतरा

जीटी रोड पर ओवरब्रिज में कई जगह आई दरार, लोगों ने निर्माण कार्यो में लगाया लापरवाही

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 07:57 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 07:57 PM (IST)
बारिश से ओवरब्रिज में दरार, वाहन चालकों को खतरा
बारिश से ओवरब्रिज में दरार, वाहन चालकों को खतरा

जीटी रोड पर ओवरब्रिज में कई जगह आई दरार, लोगों ने निर्माण कार्यो में लगाया लापरवाही का आरोप संवाद सहयोगी, घरौंडा

जीटी रोड पर स्थित ओवरब्रिज में कई जगह दरार आ गई हैं। बारिश का पानी दरारों में पहुंच गया है। इससे कभी भी हादसा हो सकता है। शहरवासियों और वाहन चालकों का आरोप है कि ओवरब्रिज के टूटने का यह कोई पहला मामला नहीं है। जब कभी भी बारिश आती है तो इस तरह की दरारें आ जाती है। शहरवासी जो¨गद्र ¨सह, पुलकित, राधेमोहन, सुमित चौहान, वाहन चालक बृजेश कुमार, राकेश कुमार, संतलाल, सोहन लाल का कहना है कि इससे कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। वाहन चालकों ने पुल निर्माता कंपनी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। खौफजदा हैं वाहन चालक

वाहन चालकों को ओवरब्रिज क्रॉस करने में डर लगने लगा है। जगह-जगह से टूटे ओवरब्रिज से वाहन चालक में खौफ बढ़ता जा रहा है। वाहन चालकों का कहना है कि जिस कदर टूटे हुए हिस्सों से बारिश का पानी पुल में घुस रहा है और पानी से मिट्टी बह रही है। उससे तो एक दिन सारी मिट्टी ही खिसक जाएगी। संस्थाएं उठा चुकी हैं मुद्दा

इस पर सामाजिक संस्थाओं ने प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौपे हैं और पुल की मौजूदा स्थिति से भी अवगत करवा चुके हैं। भाविप के शाखा अध्यक्ष मो¨हद्र सोनी ने बताया कि पुल के हालात ठीक नही हैं। जगह जगह से पुल टूट चुका है। लेकिन कंपनी इस ओर से अपनी आंखें मूंदे बैठी है। शायद कंपनी और प्रशासन किसी बड़े हादसे के इंतजार में है।

chat bot
आपका साथी