पीटीआइ ने बाजार में किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

पीटीआइ ने बाजार में किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 07:26 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 06:16 AM (IST)
पीटीआइ ने बाजार में किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
पीटीआइ ने बाजार में किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, करनाल : हरियाणा शारीरिक शिक्षा अध्यापक संघर्ष समिति के बैनर तले बर्खास्त पीटीआइ ने बाजार में प्रदर्शन करके सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। सरकार की पोल खोलने के लिए दुकानदारों और राहगीरों को पर्चे बांटे गए। जिसमें बताया गया है कि सरकार ने किस प्रकार हरियाणा के 1983 पीटीआइ के साथ अन्याय किया है। प्रदर्शन कर्ण पार्क से शुरू हुआ। मुख्य बाजार कर्ण गेट व कमेटी चौक से होते हुए हुए शिक्षकों ने रोड धर्मशाला के पास प्रदर्शन को समाप्त किया। रहे। इस मौके पर हरियाणा शारीरिक शिक्षा अध्यापक संघर्ष समिति के जिला प्रधान संदीप बलड़ी, हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघ के राज्य महासचिव रविद्र बरानी, जिला प्रधान सुशील कुमार व हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला प्रधान अनिल सैनी ने कहा कि 18 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार कुंभकर्णी नींद सोई है। कर्मचारी चयन आयोग ने जो गलतियां की हैं उसकी सजा पीटीआई को क्यों दी जा रही है। पीटीआई ने 10 साल ईमानदारी के साथ देश निर्माण में अपना योगदान दिया। उन्होंने कहा कि पीटीआई अपना हक लेकर रहेंगे। किसी भी हद तक आंदोलन करने से गुरेज नहीं करेंगे। वीरवार को क्रमिक अनशन पर बैठने वाले शिक्षकों में संदीप बलड़ी, सुशील हथलाना, रणजीत मंजूरा, शिव कुमार गोंदर व नरेश कुमार शामिल रहे। इस मौके पर एसपी त्यागी, बीर सिंह लाठर, मीना देवी, रीना देवी, रानी, सुदेश, आल हरियाणा पावर कार्पोरेशन यूनियन से जिला सचिव सुशील गुर्जर, खेत मजदूर यूनियन से उपप्रधान शीशपाल, सुरेंद्र सिंह व एसकेएस से अशोक पांचाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी