ऑनलाइन हुई गांव की सरकार, समस्याओं पर मंथन

संवाद सूत्र जलमाना कोविड-19 के चलते शासन प्रशासन के अधिकारी तो लगातार ऑनलाइन बैठक कर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 07:46 AM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 07:46 AM (IST)
ऑनलाइन हुई गांव की सरकार, समस्याओं पर मंथन
ऑनलाइन हुई गांव की सरकार, समस्याओं पर मंथन

संवाद सूत्र, जलमाना : कोविड-19 के चलते शासन प्रशासन के अधिकारी तो लगातार ऑनलाइन बैठक कर रहे हैं लेकिन अब गांव की सरकार भी हाईटेक रंगत में ढल रही है। इसके तहत ग्राम पंचायतों के सरपंच, पंच और ग्रामीण ऑनलाइन ग्राम सभा कर रहे हैं। इसकी शुरुआत पूरे प्रदेश में हो चुकी है। अब करनाल के असंध ब्लॉक से गांव जलमाना की ग्राम पंचायत का इसके लिए चुनाव किया गया है। ई-ग्राम सभा के लिए करनाल के सभी ब्लॉकों से एक-एक गांव का चयन होना है। इसी क्रम में पहली ई-ग्राम सभा जलमाना में आयोजित हुई।

ग्राम सचिवालय में असंध ब्लॉक के पंचों-सरपंचों के लिए ई-ग्राम सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता सरपंच सुरिन्द्र कौर भंगु ने की। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कंचनलता ने शिरकत की। पंचायत अधिकारी, सरपंच सहित ग्राम सचिव प्रेम सिंह जागलान ने ऑनलाइन ग्राम सभा से जुड़े अधिकारियों, ग्रामीणों व पंचायत सदस्यों का आभार व्यक्त किया। ग्राम सचिव ने वित्तीय वर्ष के ग्राम पंचायत द्वारा करवाए गए। विकास कार्यो का लेखा जोखा ई-ग्राम सभा मे साझा किया। ई-ग्राम सभा से जुड़े लोगों ने ऑनलाइन जुड़े अधिकारी एचआइआरडी निदेशक आर के मेहता, जिला विकास अधिकारी, राजबीर खुंडिया से संवाद करते हुए गांव में सार्वजनिक स्थानों पर बिखरे पॉलथिन, प्लास्टिक का समाधान करने की मांग की।

प्राथमिक पाठशाला के मुख्याध्यापक ने स्कूल के आंगन में मिट्टी के भर्त व स्कूल में स्थापित आंगनबाड़ी को स्थानांतरित करने की मांग रखी। नंबरदार मोतीलाल ने स्टेडियम बनाने की मांग की। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि अंग्रेज सिंह भंगु, ग्राम सचिव प्रेम सिंह जागलान,ब्लाक समिति सदस्य सतबीर सिंह, प्रिसिपल राज सिंह, रजनीश बिलू पहलवान,दिलबाग सिंह ,राकेश वीटोए, अनिल कुमार, कर्णदीप सहित बीएलओ, पंच, चौकीदार, सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे। कैसा रहा लोगों का अनुभव

सतबीर सिंह, राकेश कुमार, अनिल कुमार, सुरेंद्र सिंह, बलविदर ने बताया कि पहली बार ग्राम सभा ऑनलाइन हुई है। ऑनलाइन ग्राम सभा का ग्रामीण आंचल में आयोजन इसलिए भी अलग एहसास करा रहा था क्योंकि अधिकांश लोगों के पास एंड्रॉयड फोन नहीं हैं। यदि है तो चलाने का अनुभव नहीं है। ऑनलाइन ग्राम सभा में लोगों की बात सुनना संवाद करने का जरिया अच्छा है लेकिन सभी ग्रामीण इसके जरिये अपनी बात रख पाएं, यह संभव नहीं।

chat bot
आपका साथी