गांव सीधपुर और बड़थल में पौधारोपण

ईश्वरीय विश्वविद्यालय और बिजली बोर्ड के संयुक्त रूप से गांव सीधपुर और गांव बड़थल में पौधारोपण कर आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण देने का संदेश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Sep 2019 08:28 AM (IST) Updated:Thu, 05 Sep 2019 08:28 AM (IST)
गांव सीधपुर और बड़थल में पौधारोपण
गांव सीधपुर और बड़थल में पौधारोपण

संवाद सूत्र, नीलोखेड़ी : ईश्वरीय विश्वविद्यालय और बिजली बोर्ड के संयुक्त रूप से गांव सीधपुर और गांव बड़थल में पौधारोपण कर आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण देने का संदेश दिया। गांव बड़थल और सीधपुर में करीब 200 पौधे लगाए गए। बीके संगीता व रेनू बहन ने पौधों की महत्ता बताई। विभाग के कार्यकारी अभियन्ता व उपमंडल अभियंता विनोद कुमार गोयल ने पौधों की देखभाल के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर गांव के सरपंच अमरदीप, कार्यकारी अभियंता विनोद कुमार, उपमंडल अभियंता रामभज जांगड़ा, जितेंद्र शर्मा, संगीता, रेनू, सुमन, रेखा, गुरमेज सिंह, प्रवीन सीकरी, महिद्र बाकीपुर, दलीप कुमार और पूर्व सरपंच रविद्र कुमार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी