करंट लगने से युवक की मौत

जागरण संवाददाता करनाल घोघड़ीपुर रोड पर स्थित एक पोल्ट्री फार्म पर युवक की करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि करीब 35 वर्षीय जसविद्र सिंह फार्म पर नौकरी करता था। वीरवार को काम करते समय अचानक ही उसे करंट लग गया जिससे मौत हो गई। सूचना मिलने पर थाना मधुबन से जांच अधिकारी कृष्ण कुमार पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला राजकीय अस्पताल में रखवाया गया। कृष्ण कुमार ने बताया कि मृतक पंजाब का रहने वाला है और उसके स्वजनों तक सूचना पहुंचाई गई है। उसके बारे में पूरी जानकारी स्वजनों के आने के बाद ही मिल सकेगी जबकि मौत के सही कारण भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jul 2020 07:33 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jul 2020 06:14 AM (IST)
करंट लगने से युवक की मौत
करंट लगने से युवक की मौत

जागरण संवाददाता, करनाल : घोघड़ीपुर रोड पर स्थित एक पोल्ट्री फार्म पर युवक की करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि करीब 35 वर्षीय जसविद्र सिंह फार्म पर नौकरी करता था। वीरवार को काम करते समय अचानक ही उसे करंट लग गया, जिससे मौत हो गई। सूचना मिलने पर थाना मधुबन से जांच अधिकारी कृष्ण कुमार पहुंचे और शव पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला राजकीय अस्पताल में रखवाया गया। कृष्ण कुमार ने बताया कि मृतक पंजाब का रहने वाला है और स्वजनों तक सूचना पहुंचाई गई है। उसके बारे में पूरी जानकारी स्वजनों के आने के बाद ही मिल सकेगी जबकि मौत के सही कारण भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट होंगे।

chat bot
आपका साथी