जागरूकता से दी जा सकती है डेंगू को मात: डॉ. योगेश शर्मा

जागरण संवाददाता, करनाल सिविल सर्जन कार्यालय के ट्रे¨नग हाल में मासिक क्लीनिकल बैठक का आय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Jun 2017 03:01 AM (IST) Updated:Thu, 15 Jun 2017 03:01 AM (IST)
जागरूकता से दी जा सकती है डेंगू को मात: डॉ. योगेश शर्मा
जागरूकता से दी जा सकती है डेंगू को मात: डॉ. योगेश शर्मा

जागरण संवाददाता, करनाल

सिविल सर्जन कार्यालय के ट्रे¨नग हाल में मासिक क्लीनिकल बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सीएमओ डॉ. योगेश शर्मा ने की। इस बैठक में जिला के सभी उप सिविल सर्जन, प्रोग्राम अधिकारी, सभी खंडों के प्रवर चिकित्सा अधिकारी व सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से आए चिकित्सा अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में सभी उप सिविल सर्जनस ने अपने-अपने प्रोग्रामों (परिवार कल्याण, एनएचएम, प्रतिरक्षण, टीबी, कायाकल्प, मलेरिया, जन्म-मृत्यु, स्कूल हेल्थ, मेडिकल) बारे चर्चा करते हुए एसएमओ व चिकित्सा अधिकारियों को उनके अधीन संस्थाओं में हुए कार्यों बारे अवगत करवाया। इनमें किस पीएचसी व सीएचसी पर कितना कार्य हुआ है अथवा कहां-हां क्या कमियां पाई गई हैं।

सिविल सर्जन ने यह भी अनुरोध किया गया कि चूंकि मलेरिया का सीजन शुरू होने वाला है। अत: लोगों को जागरूक करवाया जाए कि कहीं पर भी पानी को खड़े ना रहने दिया जाए, क्योंकि मच्छर खड़े पानी में ही पलता है तथा जिस भी व्यक्ति को बुखार होता है वह अपने नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में जाकर मलेरिया की खून की जांच करवाए। बैठक में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस पखवाड़ा 27 जून से 24 जुलाई तक मनाया जा रहा है। जिसमें जिले में इलिजिबल कपल का सर्वे किया जाएगा तथा परिवार कल्याण के तरीके बताए जाएंगे। प्रतिरक्षण कार्यक्रम के तहत सभी बच्चों का टीकाकरण अवश्य करवाएं ताकि छोटे बच्चों को बीमारियों से बचाया जा सके। ऐसे ही जिस भी व्यक्ति को 15 दिन से अधिक खांसी होती है वह अपना बलगम का टेस्ट करवाएं। कायाकल्प प्रोग्राम बारे बताया गया कि अपनी-अपनी संस्थाओं में सफाई का ध्यान रखें तथा सभी उपकरणों को चालू हालत में रखें।

chat bot
आपका साथी