बाल भवन में ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन अवकाशीय शिविर की शुरुआत

करनाल जिला बाल कल्याण अधिकारी विश्वास मलिक ने बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की जिला शाखा करनाल द्वारा 6 जुलाई को लगभग डेढ़ माह तक चलने वाले ग्रीष्म अवकाशीय शिविर को बाल भवन करनाल में ऑनलाइन शुरू किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 04:56 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 06:15 AM (IST)
बाल भवन में ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन अवकाशीय शिविर की शुरुआत
बाल भवन में ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन अवकाशीय शिविर की शुरुआत

जागरण संवाददाता, करनाल : जिला बाल कल्याण अधिकारी विश्वास मलिक ने बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की जिला शाखा करनाल द्वारा 6 जुलाई को लगभग डेढ़ माह तक चलने वाले ग्रीष्म अवकाशीय शिविर को बाल भवन करनाल में ऑनलाइन शुरू किया गया। शिविर का उद्घाटन करते हुए असिस्टेंट कमीश्नर करनाल अंडर ट्रेनिग नीरज ने माता सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का प्रारंभ किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि कोविड-19 के समय में बच्चों को घर में सुरक्षित रहते हुए पढ़ाई के साथ अपनी प्रतिभा विकसित करने के अवसर के रूप में ऐसे शिविर लगाने की विशेष आवश्यकता होती है। बच्चों की प्रतिभा को निखारने-संवारने के लिये समय-समय पर विभिन्न गतिविधियां चलाने के लिए जिला बाल कल्याण परिषद करनाल के प्रयास सराहनीय है। जिला बाल कल्याण अधिकारी विश्वास मालिक ने बताया कि शिविर में 6 जुलाई से 14 अगस्त तक 29 अलग अलग गतिविधियां 5 फेज में करवाई जाएंगी। जिसके प्रथम फेज में शारीरिक स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियां, द्वितीय फेज में आर्ट एवं क्राफ्ट, तृतीय फेज में ग्रह विज्ञान संबंधी, चौथे फेज में व्यक्तित्व विकास तथा पांचवे फेज में सकारात्मक विचारों संबंधित गतिविधियां करवाई जाएगी। शिविर के अंत में योग्य एवं प्रोफेशनल ट्रेनर्स द्वारा सिखाई गई गतिविधियों में से प्रत्येक गतिविधि में भाग लेने वाले 5 सर्वोत्तम प्रतिभागी चुने जाएंगे। योग मेडिटेशन, मार्शल आर्ट एवं एरोबिक में से सर्वोत्तम 10 लड़के व 10 लड़कियां प्रतिभागी चुने जाएंगे जोकि शिविर के समापन समारोह में यदि कोविड-19 स्थिति अनुसार संभव हुआ तो अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। चुने गये सर्वोत्तम प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी प्रदीप मालिक, दिया छाबड़ा, आर्टिस्ट राजीव ओहरी, योग टीचर दर्शन सिंह, आर्ट टीचर रूचि, राजेश, धर्मेद्र एवं जिला बाल कल्याण परिषद चाइल्ड लाइन, परिवार परामर्श केंद्र और भारतीय ग्रामीण महिला का स्टाफ भी उपस्थित रहा।

chat bot
आपका साथी