अब घर बैठे मिलेगी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की सुविधा- उपायुक्त

अब घर बैठे मिलेगी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की सुविधा- उपायुक्त जागरण संवाददाता करनाल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 06:18 AM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 06:18 AM (IST)
अब घर बैठे मिलेगी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की सुविधा- उपायुक्त
अब घर बैठे मिलेगी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की सुविधा- उपायुक्त

अब घर बैठे मिलेगी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की सुविधा- उपायुक्त

जागरण संवाददाता, करनाल: डीसी निशांत कुमार यादव ने रविवार को कैंप ऑफिस से हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट सुविधा की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग की ओर से हर दुपहिया वाहन व कार पर हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगाने के आदेश दिए। ऐसे में अब किसी भी वाहन पर हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट न लगे होने पर उसका चालान भी किया जा सकता है। इसलिए सभी जल्द से जल्द अपने अपने वाहनों पर यह नंबर प्लेट लगवा लें।

एडीसी और आरटीए वीना हुड्डा ने कहा कि सभी वाहन चालक जल्द से जल्द अपने वाहनों पर हाई सिक्योरिअी नंबर प्लेट लगवा लें ताकि विभाग को मजबूरी में उन वाहनों का चालान न करना पड़े जो अभी तक बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के अपने वाहन चला रहे है। एसडीएम आयुष सिन्हा ने बताया कि अब कोई भी वाहन चालक अपने वाहन की नम्बर प्लेट बुक करवा सकता है। यह सुविधा आनलाइन दी जा रही है। उसकी पेमेंट भी ऑनलाइन हो जाएगी। साथ ही जो रसीद पीडीएफ फॉर्मेट में निकलेगी, उसमे वो तारीख आ जाएगी, जब कंपनी का कर्मचारी घर आकर नम्बर प्लेट लगाकर आएगा। एचएसआरपीएचआर कम्पनी के मैनेजर वीरेंद्र सिंह ने कहा कि कम्पनी ने यह शुरुआत करनाल के लोगों के लिए की है। जल्द इस सुविधा का लाभ बिना किसी अतिरिक्त शुल्क ले सकते हैं।

इस अवसर पर नगराधीश अभय सिंह जांगड़ा, आरटीए से एमवीए जसमेर सिंह, इंस्पेक्टर जोगिद्र ढुल, सब इंस्पेक्टर बलदेव सिंह, यातायात पुलिस से एसआई अशोक कुमार, सुरेश मलिक व सोनू बत्तरा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी