नहीं भरी ओवरब्रिज की दरार, शायह हादसे का इंतजार

जीटी रोड पर बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हुए ओवरब्रिज की मरम्मत को लेकर नहीं किसी का ध्या

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 07:32 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 07:32 PM (IST)
नहीं भरी ओवरब्रिज की दरार, शायह हादसे का इंतजार
नहीं भरी ओवरब्रिज की दरार, शायह हादसे का इंतजार

जीटी रोड पर बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हुए ओवरब्रिज की मरम्मत को लेकर नहीं किसी का ध्यान, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा संवाद सहयोगी, घरौंडा

बारिश के क्षतिग्रस्त हुए नेशनल हाईवे ओवरब्रिज के हालात 24 घंटे बीत जाने के बाद भी जस के तस हैं। ओवरब्रिज निर्माता कंपनी ने अभी तक भी पुल की मरम्मत के लिए कोई कदम नहीं उठाया। शहरवासियों का तर्क है कि दरार के जरिये ओवरब्रिज में घुसे बारिश के पानी ने पुल को आंतरिक रूप से बहुत नुकसान पहुंचाया है। यदि जल्द ही इसकी मरम्मत नहीं की गई तो बड़ा हादसा होते देर नही लगेगी। कंपनी ओवरब्रिज की रिपेयर के लिए कतई गंभीर दिखाई नहीं दे रही है। इससे वाहन चालकों में गुस्सा है। रविवार की रात से लगातार हो रही बारिश के कारण नेशनल हाईवे पर स्थित ओवरब्रिज में कई जगहों पर दरारें आ गई। स्थानीय निवासियों व वाहन चालक सुनील कुमार सेठी, प्रकाश ¨सह, देवेंद्र कुमार, सुमित ¨सह लाठर, राजेश पंवार व अन्य का आरोप है कि ओवरब्रिज के हालात ठीक नही है। बारिश ने पुल को जगह-जगह से तोड़ दिया है। इनमें पानी घुसता है और पानी के साथ ही मिट्टी बाहर आ जाती है। पुल अंदर ही अंदर खोखला होता जा रहा है। बढ़ जाता है टोल, नहीं होती मरम्मत

शहरवासियों का आरोप है कि टोल कंपनी वाहन चालकों से भारी भरकम टोल वसूलती है और कभी भी टोल के रेट बढ़ा देती है, लेकिन ओवरब्रिज की रिपेयर के नाम पर कंपनी केवल खानापूर्ति करती है। कंपनी को वाहन चालकों की समस्या से कोई सरोकार नहीं है। वर्जन-

बारिश की वजह से कोहंड से करनाल तक दो जगह ओवरब्रिज में दरार आने की सूचना है। सूचना मिलने पर कंपनी के अधिकारियों ने मौके पर जाकर मुआयना किया है और शीघ्र ही ओवरब्रिज की मरम्मत की जाएगी।

सन्नी कुमार, सोमा कंपनी अधिकारी

chat bot
आपका साथी