सड़क दुर्घटनाओं में लानी होगी कमी, मिलकर करने होंगे प्रयास : आइजी

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लानी होगी इसके लिए मिलकर प्रयास करने होंगे। यह आह्वान आइजी योगेंद्र नेहरा ने किया। वे अपने कार्यालय में एक गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 09:27 AM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 09:27 AM (IST)
सड़क दुर्घटनाओं में लानी होगी कमी, मिलकर करने होंगे प्रयास : आइजी
सड़क दुर्घटनाओं में लानी होगी कमी, मिलकर करने होंगे प्रयास : आइजी

जागरण संवाददाता, करनाल : सड़क दुर्घटनाओं में कमी लानी होगी, इसके लिए मिलकर प्रयास करने होंगे। यह आह्वान आइजी योगेंद्र नेहरा ने किया। वे अपने कार्यालय में एक गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। जिसमें करनाल रेंज से उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय करनाल वीरेंद्र सिंह, उप-पुलिस अधीक्षक कैथल रविद्र सिंह, उप-पुलिस अधीक्षक समालखा प्रदीप नैन और उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एवं टै्िफक पानीपत सतीश वत्स के अलावा करनाल रेंज के सभी जिलों के यातायात थाना प्रबंधक, एनजीओं रैंक के अधिकारी, सड़क सुरक्षा संगठन के सदस्य शामिल हुए। आइजी ने कहा कि पुलिस विभाग समाज की सुरक्षा का आश्वासन है और सड़क पर जान एक की जाए या दस लोगों की, यह सूचना नहीं हमारे लिए त्रासदी है। यह पुलिस विभाग की जिम्मेवारी है कि अपने देष और समाज को इस त्रासदी से बचाकर रखा जाए। उन्होंनें कहा कि सर्दी और धुंध का मौसम शुरू हो चुका है, इस मौसम में देखने की जो क्षमता है वह बहुत दूर तक नहीं रहती और वाहन चालक इस मौसम में रास्ता भटक जाते हैं, रास्ते में यदि किसी प्रकार की रूकावट हो तो वाहन चालक को आसानी से पता नहीं चलता और इसके साथ ही यातायात दुर्घटनाओं का एक बड़ा कारण है यातायात नियमों की सही जानकारी न होना। नेहरा ने कहा कि धूंध के इस मौसम में यातायात दूर्घटनाओं में कमी लाने के लिए अधीक से अधीक साईन बोर्ड लगवाएं, यदि किसी कारण से किसी मार्ग में कोई बाधा उत्पन्न हो गई है तो जल्द से जल्द उसे हटवाएं ताकि यातायात सुगम और सुचारू ढ़ंग से चलता रहे। सर्दी के मौसम में धीमी गति से चलने वाले वाहन जैसे. गन्ने से भरे ट्ैक्टर-टलीयों पर आर.टी.ओ. स्टाफ की सहायता से रिफलैक्टर टेप लगाएं और सड़क पर पैदल एवं साईकिल से चलने वालों को भी सचेत रह कर सही दिषा में चलने बारे जागरूक करें।

chat bot
आपका साथी