राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को डीएवी महिला कॉलेज में

तहसीलदार सुनील कुमार ने बताया कि जिले में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस कुमारी विद्यावती डीएवी कॉलेज रेलवे रोड में मनाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 07:10 AM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 07:10 AM (IST)
राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को डीएवी महिला कॉलेज में
राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को डीएवी महिला कॉलेज में

जागरण संवाददाता, करनाल

चुनाव तहसीलदार सुनील कुमार ने बताया कि जिला में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस कुमारी विद्यावती डीएवी कॉलेज रेलवे रोड में मनाया जाएगा। इस दिवस पर उपायुक्त निशांत कुमार यादव द्वारा निर्वाचन प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। वे शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय में राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2019 के दौरान बनाए गए सहायक मतदान केन्द्रों को सामान्य मतदान केन्द्रों में स्थानांतरित करने के बारे में आयोग को प्रस्ताव भेजा गया है। उन्होंने बताया कि विधानसभा आम चुनाव के तहत 21 करनाल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान क्रमांक क्षेत्र के 176 के मतदाताओं की संख्या ज्यादा होने के कारण दो बूथों में विभाजित कर दिया गया था, जिन्हें अब वापिस साधारण बूथ में स्थानांतरित किया जाना है। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी, 2020 को क्वालिफाइ तिथि मानकर फरवरी माह में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्यक्रम करवाया जाएगा। इसमें सभी मतदाताओं के दावे व आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी।

chat bot
आपका साथी