सब्जी मेला 26 से, विधायक हरविद्र कल्याण करेंगे शुभारंभ

मेले के अंतिम दिन करीब 90 लाख रुपए की लागत से तैयार किया गया पैक हाउस किसानों के सुपुर्द होगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 07:56 AM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 07:56 AM (IST)
सब्जी मेला 26 से, विधायक हरविद्र कल्याण करेंगे शुभारंभ
सब्जी मेला 26 से, विधायक हरविद्र कल्याण करेंगे शुभारंभ

संवाद सहयोगी, घरौंडा : इंडो-इजराइल के सब्जी उत्कृष्टता केंद्र में 26 जनवरी से शुरू होने वाले सब्जी मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। घरौंडा के विधायक हरविद्र कल्याण 26 जनवरी को सब्जी मेले का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही मेले के अंतिम दिन करीब 90 लाख रुपए की लागत से तैयार किया गया पैक हाउस किसानों के सुपुर्द होगा। इसका उद्घाटन इजराइली राजदूत रोन मलका व हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल संयुक्त रूप से करेंगे। अधिकारियों की मानें तो सब्जी, पुष्प एवं मशरूम मेले में हरियाणा के विभिन्न जिलों के साथ-साथ दूसरे प्रदेशों के हजारों किसान हिस्सा लेंगे। बागवानी विभाग के उपनिदेशक दीपक कुमार धत्तरवाल ने केंद्र के परियोजना अधिकारी आरएस पुनिया के साथ तैयारियों का जायजा लिया और जरूरी कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।

chat bot
आपका साथी