मेगा जॉब फेयर में पहुंचेंगे 50 हजार युवा, 8256 को एक साथ मिलेगी नौकरी

भर्ती परीक्षा से तीन गुना युवाओं को संभालने के लिए नहीं बना ट्रैफिक प्लान नंबर गेम 0

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jan 2019 07:49 PM (IST) Updated:Sat, 26 Jan 2019 01:29 AM (IST)
मेगा जॉब फेयर में पहुंचेंगे 50 हजार युवा, 8256 को एक साथ मिलेगी नौकरी
मेगा जॉब फेयर में पहुंचेंगे 50 हजार युवा, 8256 को एक साथ मिलेगी नौकरी

जागरण संवाददाता, करनाल

शहर के पंडित चिरंजीलाल शर्मा गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में रोजगार विभाग की ओर से 27 और 28 जनवरी को मेगा जॉब फेयर का आयोजन होगा। इसमें पांच जिलों से 50 हजार से ज्यादा युवाओं के पहुंचने की उम्मीद है। पहली बार इतने बड़े स्तर पर लगने वाले इस जॉब फेयर में 8256 युवाओं को कंफर्म जॉब मिलेगी। 100 कंपनियां ने इतने पदों पर भर्ती के लिए उपस्थिति दर्ज कराएगी। मेले के लिए कॉलेज और आयोजक एजेंसी नवज्योति ग्लोबल की सभी तैयारियां पूरी हैं, लेकिन इतने युवाओं के शहर में पहुंचने पर ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए प्रशासन की ओर से कोई विशेष तैयारी नहीं की है। पहले सरकारी नौकरी में भर्ती के लिए पहुंचे थे 15 हजार युवा

ग्रुप-डी और पुलिस भर्ती परीक्षाओं में हर बार 15 हजार के करीब युवा शहर में पहुंचे थे। इतने युवाओं के एक साथ शहर में आने से दिन भर विभिन्न रूट जाम रहे थे। यह हाल भी तब था जब सभी के सेंटर अलग-अलग हिस्से में थे। अब जॉब फेयर में भर्ती परीक्षा से तीन गुना से ज्यादा युवाओं के एक जगह पहुंचने का अनुमान है। फिर भी प्रशासन की ओर से ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोई विशेष प्ला¨नग नहीं की गई है। मेला स्थल पर 500 युवा देंगे ड्यूटी, शहर का पता नहीं

मेला स्थल पर व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए कॉलेज की ओर से दोनों दिन 200 स्वयंसेवकों की ड्यूटी लगाई गई है। जबकि मेला लगाने वाली एजेंसी के भी 300 कर्मियों की टीम भी कैंपस में तैनात रहेगी, लेकिन शहर में इतने युवाओं के आने से व्यवस्था कैसे संभलेगी। इसके लिए अभी तक प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई। फाइनल ईयर और डिग्री प्राप्त युवा लेंगे भाग

नवज्योति ग्लोबल एजेंसी के सहयोग से यह जॉब फेयर आयोजित होगा। एजेंसी के एमडी गुरशरण खुराना के अनुसार 100 कंपनियों की ओर से 8256 पदों पर भर्ती की डिमांड आई है। अभी तक आठ हजार से ज्यादा युवाओं के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। इसमें विभिन्न कोर्सो के फाइनल ईयर के विद्यार्थियों के अलावा डिग्री प्राप्त कर चुके पासआउट युवाओं को भी रोजगार दिया जाएगा। पांच लाख युवाओं के मोबाइल पर भेज चुके मैसेज

मेले में करनाल के अलावा कैथल, कुरुक्षेत्र, पानीपत और यमुनानगर के युवा भी हिस्सा लेंगे। एजेंसी के अनुसार 5 लाख युवाओं को जॉब फेयर में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है। इन जिलों के सभी कॉलेजों से 50 हजार युवाओं के हिस्सा लेने का अनुमान है। अगर अलग से आमंत्रित युवा भी पहुंचे तो शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से बेहाल हो सकती है। रजिस्ट्रेशन के लिए 30 काउंटर

रोजगार के लिए पहुंचने वाले युवाओं के लिए सभी तरह के रजिस्ट्रेशन के लिए 30 काउंटर बनाए जाएंगे। जहां 10वीं, 12वीं, आइटीआइ डिप्लोमा, ग्रेजुएट व पोस्टग्रेजुएट पास युवाओं के लिए अलग अलग काउंटर होंगे। जिससे कि आसानी से आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर पहुंचने वाले युवा अगली प्रक्रिया को पूरा कर सकें। यहीं से ही युवाओं को बताया जाएगा कि उन्हें किस कमरे में जाकर इंटरव्यू देना है। मौके पर भी करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

रोजगार विभाग की हिदायत के अनुसार मेले में हिस्सा लेने वाले युवाओं का रोजगार विभाग की वेबसाइट पर नाम दर्ज होना जरूरी है। लेकिन अगर किसी कारण से युवा अभी तक अपना नाम विभाग की साइट पर दर्ज नहीं करा पाए, तो उनके लिए मौके पर ही रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था भी की गई है। 30 काउंटरों के अतिरिक्त वेबसाइट पर नाम दर्ज करने के लिए पांच अतिरिक्त काउंटर भी लगाए जाएंगे। रविवार के दिन बस पास होंगे मान्य

मेले में पहुंचने वाले स्वयंसेवकों और कॉलेज के विद्यार्थियों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए स्टूडेंट बस पास रविवार को भी मान्य रहेगा। एसडीएम नरेंद्र पाल मलिक ने बताया कि विद्यार्थियों की सुविधा के लिए जीएम रोडवेज की ओर से इसके लिए सभी चालकों और परिचालकों को भी निर्देश जारी कर दिए हैं। फोटो---24 नंबर है।

वर्जन-

मेले को लेकर हमारी तैयारी पूरी है। शहर की व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा। कहीं कोई दिक्कत नहीं आने देंगे। जनसुविधा व पीने के पानी आदि की भी मेला स्थल पर पूरी व्यवस्था की गई है।

-नरेंद्र पाल मलिक, नोडल अधिकारी और एसडीएम करनाल।

chat bot
आपका साथी