दूसरे दिन भी रिकॉर्ड खंगालती रही एमसीआइ की टीम

जागरण संवाददाता, करनाल कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में दूसरे दिन भी मेडिकल काउ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Sep 2017 03:01 AM (IST) Updated:Wed, 20 Sep 2017 03:01 AM (IST)
दूसरे दिन भी रिकॉर्ड खंगालती रही एमसीआइ की टीम
दूसरे दिन भी रिकॉर्ड खंगालती रही एमसीआइ की टीम

जागरण संवाददाता, करनाल

कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में दूसरे दिन भी मेडिकल काउंसिल ऑफ टीम छानबीन करती रही। दो दिनों तक चली पड़ताल में टीम अपने साथ अहम दस्तावेजों को जुटाकर अपने साथ ले गई है। पहले दिन की जांच पड़ताल में एमसीआइ की टीम ने स्टाफ की गिनती करवाई थी। जिसमें चिकित्सकों के साथ-साथ दूसरा स्टाफ भी शामिल था। सामान्य अस्पताल के अलग हो जाने के बाद स्टाफ की उपलब्धता क्या रहेगी इस पर गौर किया गया। हालांकि टीम ने मौके पर इस संबंध में कुछ नहीं कहा है, लेकिन अपने साथ स्टाफ की स्थिति का पूरा आंकड़ा जुटाकर ले गई है। दूसरी तरफ इन्फास्ट्रक्चर की स्थिति के बारे में भी पूछताछ की गई है। दो दिनों तक कॉलेज में रिकॉर्ड खंगाल रही टीम से मेडिकल कॉलेज प्रबंधन में हड़कंप का माहौल रहा। पूरा स्टाफ दूसरे दिन भी पूरी तरह से अलर्ट रहा। मेडिकल कॉलेज शुरू होने के बाद यह एमसीआइ टीम का एनुअल दौरा था। इस विजिट के जल्द परिणाम सामने आने हैं। मेडिकल कॉलेज को सुचारू रूप से चालू करने के लिए एमसीआइ की तरफ से निर्देश जल्द जारी किए जा सकते हैं। अभी जो भी आंकड़े जुटाए गए हैं, उसमें यह देखा जाना है कि क्या एमसीआइ की गाइडलाइन के अनुसार सही हैं। इनमें गुंजाइश है तो अभी तक कॉलेज प्रबंधन क्या कर रहा था। इसके लिए जवाबदेही कालेज प्रबंधन की होगी।

chat bot
आपका साथी