बैंक शाखाओं में संक्रमण से बचाव की अनदेखी

देश में लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू हो गया है लेकिन अभी भी बैंकों में शारीरिक दूरी का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। शारीरिक दूरी का सख्ती से पालन कराए जाने के लिए सरकार का सख्त निर्देश हैं। जिलाधिकारी भी लॉकडाउन के पालन कराने में स्थानीय प्रशासन को आदेश दिया है। इसका असर मंगलवार को पीएनबी शाखा में दिखाई नहीं दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 06:49 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 06:14 AM (IST)
बैंक शाखाओं में संक्रमण से बचाव की अनदेखी
बैंक शाखाओं में संक्रमण से बचाव की अनदेखी

संवाद सहयोगी, बल्ला : देश में लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू हो गया है लेकिन बैंक शाखाओं में शारीरिक दूरी का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। शारीरिक दूरी का सख्ती से पालन कराए जाने के लिए सरकार का सख्त निर्देश हैं। जिलाधिकारी भी लॉकडाउन के पालन कराने में स्थानीय प्रशासन को आदेश दिया है। इसका असर मंगलवार को पीएनबी शाखा में दिखाई नहीं दिया। उपभोक्ता जगबीर सिंह, धर्मबीर, सुरेश, अशोक ने बताया कि कई दिन से बैंक आ रहे हैं। अपनी बारी का इंतजार करने के लिए उन्हें धूप में खड़ा होना पड़ता है लेकिन नंबर नहीं आता। रोजमर्रा की जरूरत के लिए पैसों की जरूरत होती है लेकिन अपना ही पैसा निकालने के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है। छुट्टियों के बाद बैंकों के बाहर उपभोक्ताओं की भीड़ आम देखी जा सकती है। मंगलवार को सुबह 10 बजे पीएनबी शाखा के बाहर भीड़ बढ़ गई। लॉकडाउन के बावजूद प्रबंधकों की तरफ से नियमों का पालन नहीं करवा पा रहे हैं। प्रबंधन द्वारा भी शारीरिक दूरी के लिए किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जैसे-जैसे धूप बढ़ने लगी, लोगों को जहां भी छाया मिली, वहां एकत्रित होने लगे। पुलिस को इसकी शिकायत दी गई। पुलिस ने बैंक पहुंचकर भीड़ को हटाकर दूरी बनाकर खड़े होने के आदेश दिए।

chat bot
आपका साथी