भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा में श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद

जागरण संवाददाता, करनाल अंतरराष्ट्रीय श्रीकृष्ण संघ इस्कॉन प्रचार समिति करनाल के तत्वावधान

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Jan 2019 07:44 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jan 2019 12:52 AM (IST)
भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा में श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद
भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा में श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद

जागरण संवाददाता, करनाल

अंतरराष्ट्रीय श्रीकृष्ण संघ इस्कॉन प्रचार समिति करनाल के तत्वावधान में साक्षी गोपाल दास अध्यक्ष कुरूक्षेत्र के सानिध्य में चल रही 25 से 31 दिसंबर पंजाबी बिरादरी, सेक्टर-9 में श्रीमद्भागवत कथा के अंतर्गत विशाल जगननाथ रथ यात्रा के साथ बड़ी धूमधाम से समापन हुआ। रथ यात्रा शाम 4 बजे रामलीला ग्राउंड से साक्षी गोपाल, सत्यपति दास आदि वराहदास, अंकुश मग्गू ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया। नगर परिक्रमा करते हुए रथ यात्रा हरे रामा हरे कृष्णा के गुणगान के साथ कमेटी चौक पर पहुंची रास्ते में स्वागत करके आशीर्वाद प्राप्त किया। कमेटी चौक पहुंचने पर वहां के व्यापारी भाइयों ने रथयात्रा का भव्य स्वागत किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। भारती इलेक्ट्रिक स्टोर पर पहुंचने पर प्रेम भारती, साहिल भारती, राहुल भारती ने व्यापारी भाईयों के साथ मिल रथ यात्रा का स्वागत करते हुए पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। रणधीर थियेटर के पास पहुंचने पर सुरेश कालड़ा ने दुकानदारों के साथ मिलकर दूध सेवा की। रथ यात्रा के दौरान कहीं चाय, कहीं दूध, पानी, बिस्कुट और फल बांटे। अस्पताल चौक से रथ यात्रा होती हुई कुटिया फ्लाइओवर होते हुए जिमखाना क्लब रोड से होती हुई सेक्टर-9, पंजाबी बिरादरी भवन पर रात्रि विश्राम लिया। इससे दो दिन पूर्व भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव भी बड़ी धूमधाम से मनाया। कई भक्त भगवान श्री कृष्ण के लिए भेंट लेकर आए उनमें से 56 भोगों में आदमियों का प्रसाद बेहतरीन होने पर साक्षी गोपाल ने सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी