केसीजीएमसीएच में सुबह 8 से रात 9 बजे तक खुलेगा जन औषधि केंद्र

जागरण संवाददाता करनाल कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में आम जन को सस्ती दवाईयां उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से बनाए गए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के खुलने का समय बदला गया है। अब तक यह केंद्र सुबह 9 बजे से लेकर शाम 3 बजे तक ही खुलता था लेकिन लोगों की सुविधाओं को देखते हुए केंद्र का समय बढ़ा दिया गया है। 9 जुलाई केंद्र सुबह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 06:50 AM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 06:50 AM (IST)
केसीजीएमसीएच में सुबह 8 से रात 9 बजे तक खुलेगा जन औषधि केंद्र
केसीजीएमसीएच में सुबह 8 से रात 9 बजे तक खुलेगा जन औषधि केंद्र

जागरण संवाददाता, करनाल

कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में आम जन को सस्ती दवाईयां उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से बनाए गए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के खुलने का समय बदला गया है। अब तक यह केंद्र सुबह 9 बजे से लेकर शाम 3 बजे तक ही खुलता था, लेकिन लोगों की सुविधाओं को देखते हुए केंद्र का समय बढ़ा दिया गया है। 9 जुलाई से केंद्र सुबह 8 बजे से लेकर रात 9 बजे तक खोला जाएगा। यह जानकारी कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के निदेशक डॉ. जेसी दुरेजा ने दी। उन्होंने बताया कि केंद्र की स्थापना अक्टूबर 2018 में की गई थी। करनाल के नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधा के साथ मरीजों को सस्ती दवाईयां उपलब्ध कराने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए इसकी शुरुआत की गई थी। यह केंद्र आपातकाल विभाग के साथ स्थित है। डा. दुरेजा ने बताया कि केन्द्र के समय में किए गए बदलाव से कॉलेज आने वाले मरीजों के साथ सभी करनालवासियों को सस्ती दवाईयां उपलब्ध हो सकेंगी।

chat bot
आपका साथी