भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के स्थापना दिवस पर हवन

संवाद सहयोगी, बल्ला भारत स्वाभिमान ट्रस्ट का 10वें स्थापना दिवस के अवसर पर योग समिति बल्ला द्वारा स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Jan 2019 07:32 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jan 2019 01:57 AM (IST)
भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के स्थापना दिवस पर हवन
भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के स्थापना दिवस पर हवन

संवाद सहयोगी, बल्ला

भारत स्वाभिमान ट्रस्ट का 10वें स्थापना दिवस के अवसर पर योग समिति बल्ला द्वारा सती माता मन्दिर में हवन में आहुति डालकर और योग करके मनाया। योग शिक्षक मुनीराम ने बताया कि बाबा रामदेव ने समस्त विश्व को रोग मुक्त बनाने के सपने को पुरा करने के लिए भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की स्थापना की गई थी। इस अवसर पर कवरभान जागड़ा एवं रण¨सह ने योग का अभ्यास करवाते हुए बताया कि लगाकर योग करने से बीमार व्यक्ति भी स्वस्थ हो जाते हैं और चेहरे पर चमक आ जाती हैं। इस अवसर पर कपाल भांति, अनुलोम-विलोम, सूर्य नमस्कार सहित दजनों प्राणायामों का अभ्यास करवाया गया। इस अवसर पर रणसिंह, करणसिंह, सुरेंद्र, रामप्रसाद और सुशील शर्मा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी