कमो-कैलाश के किस्से में बताया कैसे भारत-पाक बंटवारे के बाद थे एक

श्री सनातन धर्म शिव मंदिर सभा की ओर से महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में श्री रामलीला मैदान में सांग का आयोजन किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Feb 2019 07:49 AM (IST) Updated:Mon, 25 Feb 2019 07:49 AM (IST)
कमो-कैलाश के किस्से में बताया कैसे भारत-पाक बंटवारे के बाद थे एक
कमो-कैलाश के किस्से में बताया कैसे भारत-पाक बंटवारे के बाद थे एक

जागरण संवाददाता, करनाल: श्री सनातन धर्म शिव मंदिर सभा की ओर से महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में श्री रामलीला मैदान में सांग का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को सांगी बिशेशर एंड पार्टी ने सांग के माध्यम से कमो-कैलाश का किस्सा सुनाया, जिसमें उन्होंने ¨हदुस्तान और पाकिस्तान के बीच सीमाओं के बंटवारे के बावजूद दो दिलों को एक होते दिखाया। कमो और कैलाश दो अलग-अलग देशों के नागरिक और ¨हदू-मुस्लिम होने के बावजूद कैसे एक हुए यह सांग में दिखाया गया। आज पुरानी सब्जी मंडी में भजन संध्या

वरिष्ठ उपप्रधान रमेश ¨जदल व महासचिव गौरव गर्ग ने बताया कि 25 फरवरी को पुरानी सब्जी मंडी में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। भजन सम्राट ईश्वर की महिमा का बखान करेंगे। इस अवसर पर प्रधान अविनाश बंसल, मदन मोहन शर्मा, बृजभूषण गौतम, महासचिव गौरव गर्ग, विनोद भाटिया, कैलाश गुप्ता, काशी यादव, राधेश्याम गोयल, कृष्णलाल बंसल व पालाराम पहलवान मौजूद रहे। गूंजे भगवान शिव के जयकारे

इधर सभा की ओर से महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में प्रतिदिन प्रभातफेरी निकाली जा रही हैं। रविवार को प्रभातफेरी ने प्रीतमनगर की परिक्रमा की। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की महिमा का गुणगान किया।आरती करने वालों में मन्नू, शिव सचदेवा, मदन गुप्ता, राधेश्याम, श्यामलाल, सुनील शर्मा, दीपिका, मनोरमा, केला देवी, मीनाक्षी व ममता शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी