थेलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए किया रक्तदान

रोटरी क्लब करनाल की ओर थेलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 50 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया और 42 लोगों ने रक्तदान किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jan 2020 09:41 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jan 2020 09:41 AM (IST)
थेलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए किया रक्तदान
थेलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए किया रक्तदान

जागरण संवाददाता, करनाल

रोटरी क्लब करनाल की ओर थेलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 50 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया और 42 लोगों ने रक्तदान किया।

रोटरी क्लब के प्रधान विनोद मिश्र, एचके शर्मा व कपिल किशोर ने बताया कि हर तीन महीने बाद रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती। रक्तदान से जहां हम किसी जरूरतमंद मरीज की जान बचाने में सहायता करते हैं, वहीं नियमित रक्तदाता को भी कई बीमारियों से छुटकारा मिलता है। जिस दिन से देश का हर व्यक्ति रक्तदान करने का संकल्प ले लेगा, उस दिन के बाद खून की कमी के कारण देश में एक भी जान नहीं जाएगी क्योंकि अधिकतर लोगों की जान समय पर रक्त ना मिलने के कारण जाती है। कपिल किशोर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को साल में तीन से चार बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान ही महादान है। इससे हम लोगों की जान बचा सकते हैं। उन्होंने बताया कि हमारा अगला रक्तदान शिविर दो फरवरी को मानव सेवा संघ में सुबह नौ बजे लगाया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. पीके. जैन, राजेश भांबा, मनीष अग्रवाल, विनोद कुमार, आशीष शर्मा, जगदीश अग्रवाल, रेखा मिश्रा, नीलम बंसल, प्रणव शर्मा व अजय मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी