कोरोना की जंग में योद्धा बने एमपीएचडब्ल्यू

प्रदेश में कोरोना से जारी जंग में बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी अहम भूमिका निभा रहे हैं। बाहर से आए यात्रियों की स्वास्थ्य जांच 14 दिन तक घर पर क्वारंटाइन करने डोर टू डोर सर्वे जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Apr 2020 07:02 AM (IST) Updated:Sun, 19 Apr 2020 07:02 AM (IST)
कोरोना की जंग में योद्धा बने एमपीएचडब्ल्यू
कोरोना की जंग में योद्धा बने एमपीएचडब्ल्यू

जागरण संवाददाता, करनाल : प्रदेश में कोरोना से जारी जंग में बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी अहम भूमिका निभा रहे हैं। बाहर से आए यात्रियों की स्वास्थ्य जांच, 14 दिन तक घर पर क्वारंटाइन करने, डोर टू डोर सर्वे जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं।

एसोसिएशन की राज्य प्रधान ओमपति कादियान, महासचिव हरिनिवास व प्रवक्ता संदीप कुंडू ने कहा कि कोरोना से जंग में प्रदेश के बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। महासचिव हरिनिवास ने बताया कि संदिग्ध मरीजों को ट्रैस करने के दौरान फील्ड में कार्यरत एमपीएचडब्लू संदिग्ध मरीजों से सीधे तौर पर मिलता है जो कि जोखिम भरा कार्य है।

स्वास्थ्य कार्यकर्ता मोबाइल हेल्थ टीम, पुलिस नाके व कोविड कंट्रोल रूम में काम करने के साथ-साथ खेतों में जाकर कंबाइन चालकों को जांच रहे हैं। राज्य प्रधान ओमपति ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि सरकार स्वास्थ्य कर्मियों को बेसिक सुरक्षा उपकरण एन 95 मास्क, पीपीई किट उपलब्ध करवाए।

chat bot
आपका साथी