हमले में जख्मी युवकों के परिजनों ने काटा बवाल

जख्मी युवकों के परिजनों ने सीएचसी इंद्री में पहुंचकर जमकर बवाल काटा। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत करने का प्रयास किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Jul 2019 08:32 AM (IST) Updated:Sun, 14 Jul 2019 08:32 AM (IST)
हमले में जख्मी युवकों के परिजनों ने काटा बवाल
हमले में जख्मी युवकों के परिजनों ने काटा बवाल

संवाद सहयोगी, इंद्री : हमले में जख्मी युवकों के परिजनों ने सीएचसी इंद्री में पहुंचकर जमकर बवाल काटा। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत करने का प्रयास किया। कलरी जागीर गांव में कुछ युवकों ने दो दिन पहले चार युवकों पर हमला कर जख्मी कर दिया था। मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर घायलों के परिजन एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण राज्यमंत्री कर्णदेव कांबोज से मिलने पहुंचे। उसके बाद ग्रामीण सीएचसी इंद्री में एकत्र हो गए और डाक्टरों पर जख्मी युवकों का सही इलाज नहीं करने व घायल युवकों को हमले में लगी चोटों को मेडिकल रिपोर्ट में ठीक से नहीं दर्शाने के आरोप लगाए। ग्रामीणों को डाक्टरों द्वारा बनाई गई मेडिकल रिपो‌र्ट्स के बारे में जानकारी दी गई।

ग्रामीणों ने कहा कि प्रिस, रोहित, पहल सिंह व रवि पर कुछ युवकों ने रॉड व चाकुओं से हमला कर दिया था, जिसमें युवकों को गंभीर चोटें आई थी, लेकिन अभी तक आरोपी नहीं पकड़े गए और उस दिन अस्पताल में डाक्टरों ने भी मेडिकल रिपोर्ट को सही नहीं बनाया। ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की। गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस ने कई हमलावरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया हुआ है।

chat bot
आपका साथी