आइजी भारती अरोड़ा आज संभालेंगी पदभार

वर्ष 2005 में करनाल एसपी रही आइपीएस भारती अरोड़ा अब सोमवार को नवनियुक्त आइजी के तौर पर पदभार ग्रहण करेंगी। उन्हें सीएम सिटी रेंज का जिम्मा सौंपा है। इससे पहले वे करीब छह माह तक करनाल एसपी के तौर पर कमान संभाल चुकी हैं। राई स्पो‌र्ट्स स्कूल और अंबाला एसपी कार्यकाल के दौरान चर्चित रहीं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Dec 2019 08:11 AM (IST) Updated:Mon, 30 Dec 2019 08:11 AM (IST)
आइजी भारती अरोड़ा आज संभालेंगी पदभार
आइजी भारती अरोड़ा आज संभालेंगी पदभार

जागरण संवाददाता, करनाल: वर्ष 2005 में करनाल एसपी रही आइपीएस भारती अरोड़ा अब सोमवार को नवनियुक्त आइजी के तौर पर पदभार ग्रहण करेंगी। उन्हें सीएम सिटी रेंज का जिम्मा सौंपा है। इससे पहले वे करीब छह माह तक करनाल एसपी के तौर पर कमान संभाल चुकी हैं। राई स्पो‌र्ट्स स्कूल और अंबाला एसपी कार्यकाल के दौरान चर्चित रहीं। दैनिक जागरण से बातचीत करते हुए भारती अरोड़ा ने बताया कि वे पूरे क्षेत्र को पहले से ही जानती हैं और उनका प्रयास होगा कि जनता के लिए भयमुक्त और बदमाशों के लिए भयपूर्ण माहौल बनाया जाए। बदमाशों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। करनाल, कैथल और पानीपत तीनों ही जिलों के एसपी के साथ बैठक कर इसके लिए योजना तैयार की जाएगी। उनका प्रयास रहेगा कि तीनों ही जिलों में लोगों को सकून भरा और न्यायपूर्ण माहौल मिल सके। वे महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर है और किसी भी महिला को न्याय के लिए भटकना न पड़े और उन्हें रात के समय भी किसी प्रकार से भय न लगे, ऐसा वातावरण तैयार किया जाएगा। तीनों जिलों में जांच अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे कि वे दूसरों की पीड़ा को खुद की पीड़ा समझते हुए न्याय दिलाएं। पुलिस संवेदनशील होगी तो लोगों का विश्वास अधिक बढ़ेगा और बदमाश खौफ में रहेंगे। लंबित मामलों को जल्द निपटाने के लिए भी निर्देश जारी किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी