होटल और रेस्टोरेंट की पुलिस ने की जांच

लोकसभा चुनाव के लिए प्रशासन की ओर से गठित फ्लाइंग स्कवायड टीम (एफएसटी) के इंचार्ज एमई अशोक कुमार के नेतृत्व में शहर के निजी होटलों और रेस्टोरेंट की चैकिग की गई हांलाकि इस दौरान टीम को किसी भी प्रकार का अवैध रूप से समान नहीं मिला।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Apr 2019 02:19 AM (IST) Updated:Fri, 26 Apr 2019 02:19 AM (IST)
होटल और रेस्टोरेंट की पुलिस ने की जांच
होटल और रेस्टोरेंट की पुलिस ने की जांच

संवाद सहयोगी, असंध : लोकसभा चुनाव के लिए प्रशासन की ओर से गठित फ्लाइंग स्कवायड टीम (एफएसटी) के इंचार्ज एमई अशोक कुमार के नेतृत्व में शहर के निजी होटलों और रेस्टोरेंट की चैकिग की गई, हांलाकि इस दौरान टीम को किसी भी प्रकार का अवैध रूप से समान नहीं मिला। टीम के इंचार्ज अशोक कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए एसडीएम के निर्देश अनुसार असंध के सभी होटल और रेस्टोरेंटो में छापेमारी की गई। सभी होटल और रेस्टोरेंट के संचालकों को आदेश दे दिए हैं की होटल में आने वाले हर व्यक्ति का आइडी प्रूफ या आधार कार्ड होना जरूरी है। अगर वह आईडी प्रूफ देने में आनाकानी करे तो इसकी तुरंत सूचना पुलिस को दे। उन्होंने कहा कि अनजान व्यक्ति को होटलों में ना रुकने दे। उन्होंने कहा कि किसी भी होटल में चुनाव से संबंधित कोई भी सामग्री पाई गई तो भी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अगर फिर भी कोई नियमों को तोड़ता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव के मद्देनजर शहर में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

chat bot
आपका साथी