स्वास्थ्य विभाग की टीम ने झोलाछाप डॉक्टर को पकड़ा

जागरण संवाददाता, करनाल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को छापामारी करते हुए मधुबन पार्ट-2

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Jan 2018 03:00 AM (IST) Updated:Tue, 09 Jan 2018 03:00 AM (IST)
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने झोलाछाप डॉक्टर को पकड़ा
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने झोलाछाप डॉक्टर को पकड़ा

जागरण संवाददाता, करनाल

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को छापामारी करते हुए मधुबन पार्ट-2 स्थित अशोका विहार कालोनी में मेडिकल स्टोर पर बिना डिग्री के प्रेक्टिस करते हुए काबू किया है। टीम में डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. राजेंद्र कुमार, ड्रग कंट्रोल ऑफिसर डॉ. सुनील दहिया, सुलेख, सतीश व सुभाष की टीम ने लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर छापामारी की है।

टीम ने छापामारी के दौरान कौशल मेडिकल हॉल से मौके पर जो¨गद्र को पकड़ा गया। जब इस बार में जांच की तो पता चला कि पता चला कि उसके नाम से कोई भी डाक्टरी का प्रमाण नहीं है। मौके पर लोगों की जांच करते, प्रेक्टिस में उपकरण, सी¨रज, रैपर, जो इस्तेमाल किए हुए मिले। इसके अलावा अवैध रूप से सामान बरामद हुआ। उसके घर पर भी छापा मारा गया वहां से भी अवैध दवाईयां बरामद हुई। विभाग की टीम ने एक्ट इंडियन, मेडिकल कौंसिल एक्ट 1956 की धारा 15 (2), 15(3) तथा आईपीसी की धारा 420ए, 417, 336 के तहत मधुबन थाना में एफआईआर दर्ज करा दी गई है। जांच पड़ताल में यह बात सामने आई कि यह फर्जी डॉक्टर 2 सालों से यह धंधा चला रहा था। स्थानीय लोगों ने इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रखने की बात कही है, ताकि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न हो सके।

chat bot
आपका साथी