चार पार्को में ओपन एयर जिम के लिए मेरठ से आया सामान

जागरण संवाददाता, करनाल शहर के चार और पार्कों में ओपन एयर जिम की सुविधा लोगों को

By Edited By: Publish:Sun, 19 Feb 2017 02:24 AM (IST) Updated:Sun, 19 Feb 2017 02:24 AM (IST)
चार पार्को में ओपन एयर जिम के लिए मेरठ से आया सामान
चार पार्को में ओपन एयर जिम के लिए मेरठ से आया सामान

जागरण संवाददाता, करनाल

शहर के चार और पार्कों में ओपन एयर जिम की सुविधा लोगों को जल्द ही मिलेगी। इसके लिए शनिवार को मेरठ से सामान करनाल आया। नगर निगम अधिकारियों के अनुसार मेरठ की विश्वसनीय कंपनी से इसे मंगवाया गया है। दावा है कि यह उपकरण पहले बनाए गए ओपन एयर जिम में लगे सामान से कहीं बेहतर हैं। इन उपकरणों की 3 साल की वारंटी होने के कारण टूट-टूट होगी तो कंपनी की। यानि खराब होने पर इन्हें वही दुरुस्त करवाएगी। हाल ही आए आधुनिक उपकरणों की कीमत करीब 42 लाख रुपये बताई जा रही है। पार्कों में लगने के बाद तीन महीने मशीनों को देखा जाएगा और इसके बाद ही पेमेंट की जाएगी। नगर निगम ने शहर के पांच पार्कों में ओपन एयर जिम बनवाए हैं। खुले पार्कों में लगी मशीनों में कोई भी आकर कसरत कर सकता है। लोगों को यह सेवा निशुल्क उपलब्ध करवाई गई है। आयुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने बताया कि करनाल के विभिन्न पार्कों में निगम की ओर से करीब 20 ओपन एयर जिम खोले जाएंगे। इनमें 16 का टेंडर भी हो चुका है। 4 व्यायामशालाओं के लिए टेंडर लगाने की तैयारी चल रही है। निगम ने सेक्टर-13 के तीन पार्कों, कर्ण पार्क व विवेकानंद पार्क में पहले ही यह व्यायामशालाएं खोल दी हैं। अब नई व्यायामशालाएं खोली जा रही हैं।

आयुक्त ने जांचा सामान

नगर निगम आयुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने एनएच-1 पर बने हुडा के स्टोर में उतरे उपकरणों की जांच की। उनके साथ कार्यकारी अभियंता महीपाल ¨सह व हुडा के सहायक इंजीनियर धर्मवीर भी थे। अधिकारियों ने पूरे सामान को अच्छी प्रकार परखा और बारीकी से इसकी जांच की। मॉडल टाउन के दो पार्क, सेक्टर-8 पार्ट-2 व सेक्टर-9 के पार्क में जिम के उपकरणों के लिए पक्के प्लेटफार्म यानि फाउंडेशन तैयार हो गई है। आयुक्त डॉ. दहिया ने बताया कि इसी महीने इनमें नए उपकरण लगा दिए जाएंगे। सेक्टर-9 के पार्क में तो रेजीडेट वेलफेयर एसोसिएशन की मांग पर हाई मास्ट एलइडी लाइटें लगाने का भी आश्वासन दिया। उन्होने सभी पार्कों में जाकर जिम की फाउंडेशन में प्रयोग किए गए सामान और उसकी मजबूती को भी देखा।

दुबई में देखकर हाउस की मी¨टग में रखा था प्रस्ताव

दो साल पहले वार्ड नौ के पार्षद मनोज वधवा ने दुबई की मार्केट में ओपन जिम देखा था। बिना कोई शुल्क दिए लोगों को सुबह व्यायाम करता देख मन में विचार आया कि यह सुविधा करनाल में भी होनी चाहिए। उन्होंने ओपन जिम के प्रस्ताव को हाउस की बैठक में रखा। जिसे पार्षदों ने पास कर दिया। शुरुआत में टेंडर लगाकर सेक्टर-13 के पार्कों में यह सुविधा मुहैया करवाई गई। इन पार्कों में व्यायाम के लिए कुल 14-14 आधुनिक मशीनें लगी हैं।

र्वजन

निगम आयुक्त ने कहा कि पार्कों में खोले जा रहे ओपन एयर जिम युवाओं व महिलाओं के लिए एक वरदान से कम नहीं हैं। खाली समय में अपने शरीर को फिट रखने के लिए इससे अच्छी सुविधा नहीं हो सकती। पार्कों के रखरखाव जिम्मा लेने वाले रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन से भी कहा है कि वह पार्कों में लगे उपकरणों की भी जिम्मेदारी समझकर ध्यान रखें, ताकि लंबे समय तक इनका प्रयोग कर लोग फायदा उठाते रहें।

chat bot
आपका साथी