दिल्ली चुनावों में बादल दल का होगा सुपड़ा साफ : हरप्रीत

जागरण संवाददाता, करनाल हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के युवा प्रदेशाध्यक्ष हरप्रीत

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Feb 2017 02:59 AM (IST) Updated:Thu, 23 Feb 2017 02:59 AM (IST)
दिल्ली चुनावों में बादल दल का होगा सुपड़ा साफ : हरप्रीत
दिल्ली चुनावों में बादल दल का होगा सुपड़ा साफ : हरप्रीत

जागरण संवाददाता, करनाल

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के युवा प्रदेशाध्यक्ष हरप्रीत ¨सह नरुला व युवा प्रदेश महासचिव एडवोकेट अंग्रेज ¨सह पन्नु ने कहा कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों में अकाली दल बादल का सुपड़ा साफ होगा। अकाली दल बादल के नेताओं ने पंथ के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात किया है। पंजाब में जगह-जगह करीब 80 से अधिक बार गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की घटनाएं हुई, लेकिन आज तक बादल सरकार किसी भी दोषी को पकड़ नहीं पाई है। यह दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों का सबसे बड़ा मुद्दा है। दिल्ली की सिख संगत अकाली दल बादल के नेताओं के इस व्यवहार से पूरी तरह से त्रस्त है। हरप्रीत ¨सह बुधवार को करनाल में पत्रकारों से रूबरू थे।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में शिरोमणि अकाली दल (दिल्ली सरना दल) पूर्ण बहुमत से चुनाव जीतेगा और वहां दिल्ली के सिख इतिहास रचेंगे। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल बादल के दिल्ली के नेतागण अपनी हार पहले ही मान चुके हैं, क्योंकि उन्होंने अपने होर्डिग व पोस्टरों के ऊपर शिरोमणि अकाली दल बादल के प्रधान सुखबीर बादल व पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश ¨सह बादल की तस्वीर लगाना भी जायज नहीं समझा। शिरोमणि अकाली दल बादल के पंजाब के सीनियर लीडर प्रेम ¨सह चंदुमाजरा ने बयान दिया है कि पंजाब से कोई भी नेता दिल्ली में बादल के लिए चुनाव प्रचार नहीं करेगा। यह अपने आप में उनकी हार ह,ै क्योंकि दिल्ली के सिखों का उनके प्रति बहुत गुस्सा है। एडवोकेट पन्नु ने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक युवा इकाई का 50 सदस्यीय शिष्टमंडल 23 से लेकर 25 तारीख तक दिल्ली में सरना भाइयों के लिए प्रचार करेगा।

chat bot
आपका साथी