¨जदगी इक सफर है सुहाना गाने पर झूमे लोग

संवाद सहयोगी, तरावड़ी : भारत विकास परिषद शाखा तरावड़ी द्वारा पखाणा रोड पर स्थित ग्रीनलैंड

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Apr 2018 07:05 PM (IST) Updated:Sun, 29 Apr 2018 07:05 PM (IST)
¨जदगी इक सफर है सुहाना गाने पर झूमे लोग
¨जदगी इक सफर है सुहाना गाने पर झूमे लोग

संवाद सहयोगी, तरावड़ी : भारत विकास परिषद शाखा तरावड़ी द्वारा पखाणा रोड पर स्थित ग्रीनलैंड पैलेस में पारिवारिक मिलन समारोह में सुर संगीत कला मंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कवियों ने अपनी गजलों एवं कविताओं के माध्यम से श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। सभी श्रोता कवियों की मधुर आवाज सुनकर गदगद हो उठे। इस अवसर पर विधायक भगवानदास कबीरपंथी व हंस राइस मिल तरावड़ी से उद्योगपति प्रदीप गुप्ता ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। वहीं जेल के अतिरिक्त आईजी डा. हरीश रंगा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान समाजसेवी राकेश हंस व जयप्रकाश भारद्वाज ने मंच संचालन किया। करनाल के सुर संगीत कला मंच की ओर से अंदाज वही आवाज नई के कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिलेभर से आए गायक कलाकारों ने अपनी सुरीली आवाज मे पुराने फिल्मी गानों को प्रस्तुत करके बीते जमाने के गायक कलाकारों पुन: जीवित कर दिया। पुराने फिल्मी गानों मे जिन्दगी इक सफर है सुहाना.., हम तुम से जुदा होके, मर जाएंगे रो-रो के..की प्रस्तुति को लेकर भाव-विभोर कर दिया। सुर सगीत के कला मंच के अध्यक्ष सतीश मिड्ढा ने लागा चुनरी मे दाग छिपाऊ कैसे. कलास्किल गाना सुनाकर गायक मन्नाडे की यादों को याद करवाया। इस मौके पर परिषद् के संरक्षक पंकज गोयल, बृजमोहन गर्ग, भाविप के अध्यक्ष मनोज चौधरी, कार्यक्रम संयोजक योगेश, राकेश हंस, नरेश शर्मा, प्रवीन गुप्ता, उद्योगपति संजय ¨सगला, राघव इंडस्ट्रीज के राकेश गर्ग, नरेश बंसल, रणजीत भारद्वाज व उमा जांगड़ा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी